सल्हाईटोल रेल्वे स्टेशन में यात्रियों को टिकिट उपलब्ध कराने सुविधायुक्त बनाने की मांग

0
388
  • स्टेशन में पानी बिजली प्रतिक्षालय का आभाव यात्री भगवान भरोसेःपार्षद ममता
  • सल्हाईटोला स्टेशन का नाम परिवर्तित कर डौण्डी रखने की मांगः

 

डौण्डी/दल्लीराजहरा,23 अगस्त पार्षद ममता जैन व आम नागरिकों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मंडल प्रबंधक (डीआरएम) से मांग की है की डौण्डी में स्थित सल्हाईटोला रेल्वे स्टेशन को नागरिकों के लिए सुविधा युक्त बनाया जाए। साथ ही यात्रियों के लिए टिकिट घर उपलब्ध कराने की मांग किया है। पार्षद ममता जैन ने आगे कहा की रावघाट रेल लाइन निर्माण होने के पश्चात शुरूआती दिनों में इस परियोजना में डौण्डी तहसील होने के बाद भी यात्री गाड़ी को यहां की जनता को आवागमन की सुविधा देना ही भूल गये थे जनता की मांग पर व धरना प्रदर्शन के पश्चात यात्री गाड़ी को स्टापेज यहां दिया गया वह भी डौण्डी स्टेशन नही कर सल्हाईटोला नाम से स्टेशन का नाम रखा गया जो आज भी सुविधा विहिन है। न तो इस रेल्वे स्टेशन में यात्रीयों के लिए बैठने की व्यवस्था है।पीनी बिजली यात्री प्रतिक्षालय की समस्या आज तक बना हुआ है।

टिकिट तक इस स्टेशन में यात्रीयों को नही मिलता है। प्रधानमंत्री मोदी इस मार्ग में नये यात्री रेल गाड़ी की सौगात दे रहे है,वही रल्वे स्टेशन सल्हाईटोला सुविधा विहिन की मार झेल रहा है दल्लीराजहरा रावघाट रेल परियोजना के अंतर्गत अंतागढ़ तक 2 रेल यात्री गाड़ी का आवागमन होता है।जिसमे एक गाडी दिन मे व एक गाड़ी का आवागमन रात्री 10 बजे सल्हाई टोला स्टेशन से गुजरती है। व इस स्टेशन में स्टापेज भी है। इस रेल गाड़़ी में इस मार्ग के नागरिको को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। बरसात के दिनों में यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। उन्होने रेल्वे के डी आर एम अधिकारी से आग्रह किया कि डौण्डी में स्थित सल्हाईटोल स्टेशन में यात्रियों के लिए जल्द से जल्द टिकिट घर खोलने व सल्हाईटोला स्टेशन का नाम परिवर्तित कर डौण्डी रखा जाए। जल्द ही सल्हाईटोला में यात्रियों के लिए टिकिटघर खोला जाएगा इसकी ठेका प्रक्रिया पाईप लाइन में है,स्टेशन का चाकचौबंद यात्रियों की स्टेशन से सर्वसुविधा देने पर कार्य चल रहा है।