- यादव समाज के लोगों ने पहनाई यादवी पगड़ी, दिया जन्माष्टमी पर्व का न्योता
जगदलपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष और बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज गुरुवार को यदुवंशी कलेवर में नजर आए। यादवी पगड़ी पहने बैज बहुत ही आकर्षक नजर आए थे।
दीपक बैज अपने गृह जिला बस्तर के प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने जगदलपुर में पत्रकार वार्ता ली और लोहंडीगुड़ा में आयोजित विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। बैज ने सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण भी किया। उनके निवास में उनसे मिलने के लिए समाजसेवी, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्त्ताओं का भी हुजूम उमड़ पड़ा था। यादव समाज के अध्यक्ष बलराम यादव के नेतृत्व में समाज के भी दर्जन पदाधिकारी दीपक बैज से मिलने पहुंचे थे। बलराम यादव और अन्य पदाधिकारियों ने श्री बैज को पीले रंग की यादवी पगड़ी (पागा) पहनाकर उनका अभिनंदन किया। अध्यक्ष बलराम यादव ने दीपक बैज को यादव समाज द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित किए जाने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने के लिए आमंत्रण दिया। बैज ने समाज के लोगों की भावना का सम्मान करते हुए समारोह में पहुंचने का भरोसा दिलाया। दीपक बैज पीली पगड़ी पहनकर काफी देर तक यादव समाज के लोगों से चर्चा करते रहे। यदुवंशी रूप में पीसीसी चीफ बड़े ही आकर्षक दिख रहे थे। उल्लेखनीय है कि यादव समाज के लोगों के पहनावे में पीली पगड़ी का विशेष महत्व है। समाज के ज्यादातर बुजुर्ग पीला पागा पहनते हैं। यह उनका सामाजिक परिधान है।