डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर
घटना जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कन्हार गांव धौड़ाई थाना परिक्षेत्र की है जहाँ बारसूर मुख्य मार्ग में कन्हार गांव के 17 वर्षिय युवक रिंकू यादव/मृत अवस्था मे पाया गया। मृतक के गले पर रस्सी के निशान पाये जाने के चलते कोतवाली पुलिस मौत का कारण गला घोंटकर मारने को मान जांच में जुट गई है ।
परिजनों ने बताया कि मृतक रिंकू यादव बीती रात 09 बजे रात के खाने के बाद बिना बोले घर से चला गया था फिर सुबह उसकी मृतक पाये जाने की खबर गांव के एक व्यक्ति ने घर आकर दी जिसके बाद घटना की जानकारी पास के पुलिस थाना में दी गई।
आपसी रंजिश का मामला समंझ पुलिस कर रही जांच जल्द धरे जाएंगे गुनहगार:- अभिषेक पैकरा (अनुमंडल पुलिस अधिकारी धौड़ाई)- मीडिया को जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस अधिकारी अभिषेक पैकरा ने बताया कि मामले की जानकारी परिवार जनों के माध्यम से संबंधित थाने को हुई जिसके पश्चात पुलिस कर्मी घटनास्थल में पहुंचकर शव को अपने अधीन लिया और रिपोर्ट बना पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल नारायणपुर भेजा गया है। मृतक का नाम रिंकू यादव/ पिता सुधरु राम है। जानकारी देते हुए एसडीओपी पैकरा जी ने बताया की मृतक के गले मे रस्सी के निशान स्पस्ट दिख रहे हैं जिस वजह से दम घुटने से मृत्यु हुई होगी प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश को कारण मान अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही। गुनहगारो को जल्द से जल्द पकड़ने पुलिस प्रतिबद्ध है ।



