भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा चुनाव में पुरा पुरा धान लेने के अपने वादे के विपरित जा रही है कांग्रेस सरकार अपने वादे के अनुसार किसानों के एक एक दाने को खरीदी के वादे करने वाली सरकार आज किसानों का रकबा कम कर रहा है वही आज किसानों के धान को खरीदने में एक माह का लेट लतीफी किया और अब जाकर धान खरीदी शुरू भी किया तो आधे अधूरे व्यवस्था के साथ किसानों को अपने मेहनत की कमाई फसल को भी बेचने के लिए भी काफी मस्कत करना पड़ रहा है धान बेचने से पहले टोकन कटाने को लेकर मस्कत उसके बाद बोरा कट्टा लेने को मजबूर होना पड़ रहा है सरकार जिस कट्टे को पच्चिस रुपये मे खरीद रही है उसी कट्टे को किसान मजबूरी में बाजार से चालीस से पैतालिश रुपये में खरीदने को मजबूर हो गये हैं आज सरकार का रवैया देखकर लगता हैं की किसानों का फसल को सरकार मजबूरी में ले रही हैं इसी लिए तो आज किसानों को परेशान होना पड़ रहा हैं यही रवैया पहले कांग्रेस की जोगी सरकार ने अपनाया था जो किसानों के धान को भिगो भिगो कर खरीदी करते थे जिसे चुनाव में किसानों ने सबक सिखा दिया यही हालत भूपेश सरकार का भी होने वाला हैं |