दल्लीराजाहरा एक सप्ताह से वार्ड 12 दुर्गावती नगर दल्लीराजहरा के लोग सुवर के बदबू से परेशान है पार्षद के सूचना देने के बाद भी मृत सुवर को हटाने के लिए नगर पालिका से कोई नहीं आया आज फिर एक सुवर गैंदू साहू के निवास के सामने मृत हो गया था जिसे देवार उठा के ले गया लेकिन 8 ,10 दिन से मृत पड़ा हुआ सुवर हमारा नही है कहके नही उठाया देवार ना ही नगर पालिका द्वारा, 17 को झरन मन्दिर के पास भारतीय जनता पार्टी द्वारा चक्का जाम किया था तो भी लोग बदबू से परेशान थे, कल शिवरात्रि पर्व होने के कारण भी मुहल्ले वाले नाक बंद कर करके झरन मन्दिर आते जाते रहे इसकी बदबू झरन मन्दिर, मुख्य मार्ग 930 एवं वार्ड 12 दल्लीराजहरा के लोग परेशान है यही हाल रहा तो पूरे मुहल्ले में किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी बीमारी फैलती है तो नगर पालिका एवं प्रशासन मे बैठे लोगों की जिम्मेदारी होगी उक्त संबंध में जानकारी श्रीमति ललिता विश्वकर्मा ने बताया कि पार्षद को अवगत करायी थी तो भी 8,10 दिन हो गया है सुवर को नही हटाया गया मुहल्ले वाले इस बदबू से परेशान है इसे तत्काल हटाया जाना चाहिए जो घर के पिछे ही सुवर मृत पड़ा है घर वालो एवं मुहल्ले वाले अपना दरवाजा बंद करके रहने को मजबूर है।


घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home


