छग के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण को नया आयाम देगा बजट : राकेश द्विवेदी

0
92
  • युवा सपनों को नई उड़ान के लिए पंख देगा यह बजट
  • मोदी की गारंटी को पूरा करने की साफ नीयत दिखी

दल्लीराजहरा: मंडल भाजपा दल्ली राजहरा के अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कहा है कि विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट छत्तीसगढ़ के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण को नया आयाम देने वाला साबित होगा। युवा स्वप्न को नई उड़ान मिलेगी और किसानों, गरीबों, महिलाओं और मजदूरों के आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त होगा।

राज्य के वित्तमंत्री ओपी चौधरी द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश किए गए विष्णुदेव साय सरकार के पहले बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कहा है कि बजट सधा हुआ, संतुलित और बहुआयामी है।उच्च शिक्षित वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपनी प्रतिभा एवं दूरदर्शिता का परिचय देते हुए भारतीय जनता पार्टी की सोच एवं भावनाओं के अनुरूप बजट तैयार किया है। यह बजट कई मायनों में ऐतिहासिक है। यह युवा सपनों को पंख देने वाला बजट है। यह आने वाले 5 साल में छत्तीसगढ़ के विकास की दशा और दिशा को बदलने वाला बजट है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप उनकी गारंटी को पूरा करने के साथ साफ नीयत और सुस्पष्ट सोच के साथ यह बजट बनाया गया है। महिलाओं, किसानों, गरीबों और मजदूरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उपायों व प्रावधानों और अगले पांच वर्षों में प्रदेश की आय को दुगुना करने का एक रोडमैप इस बजट में प्रस्तुत किया गया है। सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी यह बजट निश्चित ही छत्तीसगढ़ को जल्द देश के विकसित राज्यों में भी अग्रणी बनाने में सफल साबित होगा। भाजपा नेता राकेश द्विवेदी ने कहा है कि बजट में समाज के सभी तबकों के समग्र हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। हर वर्ग का सपना पूरा करने के लिए बजट में व्यापक प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। द्विवेदी ने कहा है कि भाजपा आम लोगों को स्वावलंबी बनाकर उन्हें देश के विकास में भागीदार बनाने के लिए ठोस काम करती है, इसकी झलक प्रदेश के बजट में साफ दिखाई देती है। राकेश द्विवेदी ने बजट का स्वागत करते हुए विष्णुदेव सरकार को अमृत काल के अमृतमय बजट प्रस्तुत करने के लिए साधुवाद दिया है।