प्रदेश के विकास के लिए भाजपा सरकार ने पेश की विकासशील बजट:–अब्दुल इब्राहिम सैयद

0
78
  • भाजपा ने बनाया है,भाजपा ही सवारेगी

दल्लीराजहरा :–नगर पंचायत चिखलाकसा उपाध्यक्ष व भाजपा नेता अब्दुल इब्राहिम सैयद ने बताया कि छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा में एक लाख 47 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया। बजट का थीम अमृतकाल की नींव और GREAT CG पर है। सरकार ने छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकासशील से विकसित राज्य बनाने के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने का ऐलान किया है। जिसे नाम दिया गया है ‘अमृत काल- छत्तीसगढ़ विजन एट 2047।

छत्तीसगढ़ बजट 2024: जानें क्या मिली सौगात-जनहित में मुख्य प्रावधान

प्रत्येक परिवारों को प्रतिवर्ष ₹10000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 500 करोड़ का प्रावधान।

अटल श्रम शक्ति योजना के लिए 123 करोड रुपए का बजट प्रावधान।

श्रमेव जयते पोर्टल के विकास के लिए 2 करोड रुपए प्रावधान।

5 सालों में जीडीपी 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने का टारगेट, इसके लिए 10 पिलर्स का निर्धारण किया गया है।
जीडीपी में अभी भी सेवा क्षेत्रों का योगदान 31% है इसे बढ़ाने पर जोर ऑनलाइन माध्यम से सरकार के राजस्व में ऐतिहासिक वृद्धि करने का फोकस विभिन्न विभागों को तकनीकी समृद्ध करने के लिए 266 करोड़ का प्रावधान।

पूंजीगत व्यय में गत वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत वृद्धि।
20 प्रतिशत कैपेक्स वृद्धि का लक्ष्य।

प्राकृतिक संसाधनों के लाभ का समान वितरण आमजनों के हित में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 5000 करोड़ से अधिक का प्रावधान

ई-कोर्ट के लिए 596 पदों का सृजन

अमृत मिशन योजना के लिए 796 करोड रुपए का प्रावधान
छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान।

छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख।

सभी वर्गों के हितों के लिए पेश की गई इस बजट के लिए अब्दुल इब्राहिम सैयद ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय जी और उनकी पूरी कैबिनेट को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने छत्तीसगढ़ में लिए गए वादे पर खरा उतरा।