बीजापुर – थाना उसूर व कैम्प गलगम से सर्चिंग तथा सड़क सुरक्षा अभियान हेतु ष्टक्रक्कस्न 222वीं वाहिनी एवं 196वीं वाहिनी का बल रवाना किया गया था। सायं लगभग 03:30 बजे माओवादी एवं सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ हुई जो लगभग 45 मिनट तक चली। घटनास्थल हेतु अतिरिक्त स्ञ्जस्न एवं ष्टक्रक्कस्न का बल रवाना किया गया है तथा ईलाका में सर्चिंग जारी है। घटनास्थल का निरीक्षण में पाया गया कि उक्त मुठभेड़ में कम से कम 03 से 04 माओवादियों को भी गोली लगने व खून का निशान पाया गया। इस मुठभेड़ में ष्टक्रक्कस्न 196वीं वाहिनी का 01 जवान आरक्षक मिथलेश कुमार के कमर में गोली लगने से घायल हो गया। कोट्टम सोमा, निवासी नड़पल्ली नामक व्यक्ति भी घायल अवस्था में घटनास्थल में मिला। घायल आरक्षक मिथलेश कुमार एवं घायल व्यक्ति कोट्टम सोमा कोघायल जवान को बेहतर ईलाज हेतु जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया, वहां से रायपुर ले गये जिसकी स्थिति खतरे से बाहर है। आसपास के ईलाका में लगातार सर्चिंग जारी है।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार माओवादी एवं सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक जवान सहित एक ग्रामीण घायल,...