महासेवा अभियान के तहत अटल आवास के सामाजिक मंच की शिवसैनिकों ने किया साफ़ सफ़ाई
जगदलपुर । शिवसेना के छत्तीसगढ़ राज्य में 37वें स्थापना दिवस पर राज्यभर में शिवसैनिकों द्वारा विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। शिवसैनिकों द्वारा 14 जुलाई शिवसेना छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस से लेकर शिवसेना के प्रमुख व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिवस 27 जुलाई तक शिवसंपर्क – महासेवा अभियान चलाकर गांव गांव जाकर संगठन का विस्तार करेंगे तथा सामाजिक कार्य करने अपनी सेवा देंगे। ज़िला अध्यक्ष अरुण पाण्डेय् के उपस्थिति में शिवसेना के बस्तर ज़िला इकाई द्वारा इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महराज व शिवसेना संस्थापक बाला साहेब के छायाचित्र पर पुष्प चढ़ाकर, दीप प्रज्वलित करके नारियल चढ़ा कर श्रद्धा से पूजा अर्चना करके स्थापना दिवस मनाया गया।
अटल आवास परिसरों के समाजिक स्थलों की सफ़ाई किया गया
शिवसैनिकों ने महासेवा अभियान के तहत ग़रीबो की नगरी अटल आवास पहुंचकर उनके सामाजिक मंच की साफ़ सफ़ाई करके सेवा किया। इस दौरान स्थानीय शिवसैनिकों को आसपास सफ़ाई करने व स्वच्छता रखने हेतु निर्देशित भी किया गया।
शिवसंपर्क अभियान के तहत कालीपुर में शिवसेना की शाखा का गठन
स्थापना दिवस से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जी के जन्म दिवस तक चलने वाले शिवसंपर्क अभियान के तहत शिवसेना के संगठन का विस्तार करते हुए जगदलपुर क्षेत्र में शिवसेना के प्रथम शाखा का गठन किया गया। इस शाखा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सलीम खान दी गई है। शिवसेना के बस्तर ज़िला इकाई को वे आगामी 15 दिन में अपनी कार्यकारिणी बनाकर सूचित करेंगे।
बता देंकि शिवसेना की इस शाखा में स्थानीय आम जनता की समस्या सुनकर उसके निराकरण हेतु शिवसेना के माध्यम से उचित विभाग व अधिकारी या मंत्री तक आवाज़ पहुंचाई जाएगी ताकि उन्हें समय पर न्याय प्राप्त हो सकें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवसेना के जिलाध्यक्ष अरुण पाण्डेय्, ज़िला उपाध्यक्ष अशरफ़ खान, नवनियुक्त शाखा अध्यक्ष सलीम खान, अजय शेट्टी, दीपक स्वामी, टिकेंद्र ऊके ओम प्रकाश, दिनेश शर्मा, आरिफ़, यूसुफ बघेल, लक्ष्मण, चंचलमल जैन सहित अन्य कार्यकर्ता व सामान्य लोग उपस्थित रहें।