बस्तरिहा युवा बनेंगे आईएएस, आईपीएस, मिली कोचिंग सुविधा

0
62
  • पीएससी वाला’ कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने

जगदलपुर लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे अंचल के युवाओं के आईएएस और आईपीएस बनने के सपने अब साकार हो सकेंगे. पीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को अब शहर में ही कोचिंग की सुविधा मिल गई है. संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने यहां ‘पीएससी वाला’ कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया. श्री जैन ने शहर के धरमपुरा एलआईसी रोड पर संचालित कोचिंग सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफल होना छात्र- छात्राओं का सपना होता है

शहर के प्रतिष्ठित अध्यापकों द्वारा संचालित यह प्रतिष्ठान छात्र छात्राओं के सपनों को पूरा करने में सहायक होगा. उन्होंने युवाओं से कहा कि मेहनत इतनी करो कि सफलता शोर मचाते आपके क़दमों को चूमे. कोचिंग संस्थान केवल आपको मार्गदर्शन दे सकते हैं सफलता तो आपकी मेहनत पर निर्भर करता है. लेखक एवं पत्रकार संतोष सिंह ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मार्गदर्शन दिया. इस अवसर पर श्री जैन के साथ वरिष्ठ पार्षद राजेश राय, बलराम यादव, मनोनीत पार्षद अमरनाथ सिंह, कौशल नागवंशी, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, युवा नेता महेश द्विवेदी , आनंद मिश्रा मुन्ना, मानसिंह ठाकुर, नीलकंठ पाण्डेय, अभिषेक शर्मा, आशीष दीवान, राधेमोहन मिश्रा, मानेंद्र सिंह, नीलकंठ दास, राजू दास, शिवांश तिवारी, सुरेश तिवारी, प्रेमनाथ झा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे.