नेताओं को लीडरशिप डेवलपमेंट के टिप्स दिए सांसद दीपक बैज ने

0
95
  • बस्तर के सांसद ने दंतेवाड़ा में ली कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक
  • बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में भी हुए शामिल

दंतेवाड़ा बस्तर के सांसद दीपक बैज दो दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा जिले में आए थे। बैज किरंदुल में आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल हुए। दूसरे दिन उन्होंने यहां पार्टी नेताओं की बैठक लेकर कांग्रेस के लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन (एलएमडी ) के संबंध में जरूरी जानकारियां और निर्देश दिए। दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सांसद बैज किरंदुल में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। समारोह में बैज ने बाबा साहेब महान सपूत बताते हुए कहा कि भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान की बदौलत न सिर्फ वंचितों को समाज में बराबरी का दर्जा मिल पाया है,

बल्कि राजनैतिक और प्रशासनिक स्तर पर देश मजबूत भी हुआ है, लोकतंत्र को मजबूती मिली है। इस कार्यक्रम के बाद वापस दंतेवाड़ा लौटकर सांसद दीपक बैज ने दूसरे दिन 15 अप्रैल को दंतेवाड़ा के सर्किट हाउस में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन की बैठक ली। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी दंतेवाड़ा के सभी पदाधिकारी, समस्त जोन अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मौजूद थे। एलडीएम के लोकसभा क्षेत्र प्रभारी एवं बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। इस दौरान एलडीएम प्रभारी बैज ने बैठक में दी गई जिम्मेदारियों को 22 अप्रैल तक पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। ज्ञात हो कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एसटी, एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक विभाग के कोऑर्डिनेटर के. राजू ने एलडीएम के लिए सांसद दीपक बैज को 6 विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, चित्रकोट, बस्तर व नारायणपुर का प्रभारी बनाया है। बैठक में दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गौतम, विमल सुराना, शकील रिजवी, सुलोचना कर्मा, जया कश्यप, कमलोचन सेठिया, राजकुमार तामो, प्रवीण राणा, विमल सलाम, गणेश दुर्गा, विनय मौर्य, मनोज मालवीय, एन राजा सहित दंतेवाड़ा के समस्त पार्षद, ब्लाक अध्यक्ष,जिले के सरपंच एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।