जगदलपुर, 14 जुलाई 2021/कलेक्टर रजत बंसल ने जिले के विकास के लिए युवोदय के स्वयंसेवकों की ऊर्जा के बेहतर उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं की जानकारी होने से इन योजनाओं को बेहतर ढंग से हितग्राहियों तक पहुंचाया जा सकता है।
कलेक्टर बंसल ने बुधवार को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में आयोजित युवोदय के स्वयंसेवकों की बैठक में कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आदि क्षेत्र में स्वयंसेवकों द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है और इसके बेहतर परिणाम भी दिख रहे हैं। उन्होंने इन स्वयंसेवकों से टीकाकरण, मलेरिया उन्मूलन, कुष्ठ एवं टीबी रोगियों की पहचान एवं उन्हें आवश्यक उपचार सुविधा प्रदान करने, बच्चों का टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने शालात्यागी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के साथ ही मोहल्ला स्कूलों के बेहतर संचालन में सहयोग की आशा व्यक्त की। उन्होंने बच्चों के वजन कराने और कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों तक लाने के लिए पालकों को प्र्रोत्साहित करने की आवश्यकता भी बताई।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋचा चौधरी, यूनिसेफ़ के प्रतिनिधि सहित अन्य विभागों के अधिकारी और युवोदय के वालिटियर्स मौजूद रहे।