भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा बहुप्रतीक्षित E-0 परीक्षा के परिणाम 27 मई को घोषित किये गए और उसी दिन भिलाई खदान मुख्यालय इस्पात भवन में खदान के 23 सफल उम्मीदवारों को बुलाकर प्रमोशन प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. इन 23 कर्मचारियों में से 3 दल्ली मैन्युअल माइंस से सुरेश खटीक, दिलीप कुमार ठाकुर, राधेश्याम जैथवार, 6 दल्ली मेकेनाइज़ माइंस से महेश खोडके, दिलीप कर, रवि नारायण, जगदीश वारे, सुशील देवांगन, मो.शफी, 1 खदान मुख्यालय से, 1 हिर्री डोलोमाईट माइंस से, 5 नंदिनी माइंस, 5 राजहरा मेकेनाइज़ माइंस से मुकुल कुमार जैन, चिदम्बर राव, धनराज कुमार साहू, ओम प्रकाश सोनी, मोती लाल जॉर्ज, 1 राजहरा टाउनशिप से महेंद्र कछवाहा और 1 बी.एस.पी. हॉस्पिटल से आनंद बोरकर हैं. इनमे से चार अधिकारियों का प्रमोशन के साथ ही भिलाई स्थानान्तरण किया गया है।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें