आज सुकमा जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर युवा कॉंग्रेस प्रदेश महासचिव व बस्तर जिला प्रभारी दुर्गेश राय ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर सुकमा जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन व ब्लड बैंक वैन एवँ दोरनापाल व छिंदगढ़ ग्राउंड के उन्नयन कार्य की अनुशंसा मुख्यमंत्री के समक्ष रखी |
ज्ञात हो कि सुकमा जिले के दोरनापाल-विकासखंड कोंटा,छिंदगढ़-विकासखंड में खेल ग्राउंड की उन्नयन की आवश्यकता है दोरनापाल ग्राउंड में हेलीपैड होने के कारण तकरीबन 13 वर्षों से कोई खेल नहीं हो पाया यह खेल का मैदान |
जगरगुंडा,चिंतलनार,एर्राबोर,कोंटा,सुकमा,उड़ीसा,आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना के निकट होने से अंतरराजकीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है इस हेतु दोरनापाल ग्राउंड एवं छिंदवाड़ा ग्राउंड के उन्नयन के कार्य हेतु मुख्यमंत्री जी से अनुशंसा की साथ ही जिला अस्पताल सुकमा में सीटी स्कैन मशीन एवं रेडियोलॉजिस्ट ना होने से सुकमा जिले के मरीज दूसरे प्रदेश में सीटी स्कैन कराने जाते हैं आदिवासी क्षेत्र होने के कारण बहुत से ऐसे मरीज जो आर्थिक स्थिति के कारण सीटी स्कैन कराने से वंचित हो जाते हैं एवं जांच के अभाव में उनकी जान चली जाती है सुकमा में ब्लड बैंक ना होने के कारण सही समय में मरीजों को खून की उपलब्ध नहीं हो पाती है खासकर सुकमा जिले में हीमोग्लोबिन की कमी से महिलाओं को प्रसव के समय में परेशानी होती है इस क्षेत्र में जागरूकता की कमी होने के कारण बहुत से लोग रक्त देने में संकोच करते हैं। ब्लड बैंक वैन की सुविधा होने से सुकमा के आसपास के क्षेत्र से पुलिस कैंप के जवान एवं नौजवान
आसानी से रक्तदान कर सकते हैं जिससे आपातकाल में जरूरतमंद को आसानी से रक्त उपलब्ध कराया जा सके सुकमा जिले में एक भी शिशु रोग विशेषज्ञ न होने से यहां के बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी दूर नहीं हो पाती है जिससे बच्चों की जान का खतरा बना रहता है मजबूरी में परिजन को दूसरे शहर इलाज हेतु जाना पड़ता है। जिस तरह से विगत 1 वर्षों से कोरोना का प्रकोप बढ़ा है उससे मरीजों तथा उनके परिजनों का सुकमा जिले से दूसरे प्रदेश एवं शहर में भी जाना बंद हो गया है आने वाले समय में कोरोना के तीसरे फेस एवं ब्लैक फंगस की आशंका जताई जा रही है जिससे दूसरे प्रदेश में राज्य के अन्य जिलों की सीमाएं बंद कर दी गई है इससे आने वाले समय में जिले के मरीज के लिए स्थिति और भी भयावह हो सकती है इस हेतु युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व बस्तर जिला प्रभारी दुर्गेश राय ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मिलकर उन्हें अवगत कराया |