हाटकर्रा कन्या आश्रम के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया

0
75

कोरर – कल मंगलवार को ग्राम पंचायत हाटकर्रा में महिला बाल विकास, एवम कन्या आश्रम के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस, पर रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कि गई,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर सिंह पुजारी अध्यक्षता जनपद सदस्य झाड़ू राम मंडावी, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नवीन पाण्डेय तथा महिला बाल विकास सुपरवाइजर मति अनुसुइया साहू, हॉस्टल अधिक्षिका राजेश्वरी कांगे थी, कार्यक्रम कि शुरूआत मां सरस्वती पूजा के बाद डा. नवीन पाण्डेय (ग्रामीण चिकित्सा सहायक) द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के मनाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, बालिका आज हर क्षेत्र में आगे है

चाहे वो सांस्कृतिक कार्यक्रम में हों खेल कूद में बेटी के बिना संसार कि कल्पना नही कि जा सकती, इसी क्रम में जनपद सदस्य झाड़ू राम मंडावी द्वारा अपने क्षेत्र के बेटियो को अच्छे से पढ़ने एवम सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में आगे आने हेतू उत्साहवर्धन उद्बोधन दिया गया, सेक्टर सुपरवाइजर मति अनुसुइया साहू द्वारा बेटी बेटा को समान शिक्षा, पोषण मिले क्योंकि बेटी हि आगे चल कर भावी माँ बनेगी और एक स्वस्थ बच्चें को जन्म देगी जो एक समाज का राष्ट्र का निर्माण में सहायक होगा इन्ही बेटी बचाव बेटी पढ़ाव कार्यकरम को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजना जैसे नोनी सुरक्षा , सुकन्या समृद्धि, कौशल्या योजना आदि के में जानकारी दिया गया।
बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। इस पुरे कार्यक्रम में प्रधानपाठक सुकदेव सर्फे , सुशीला देहरी, सुमेश साहू, नीरज लाल भुआर्य, हेमंत कुमार रावते, वीरेंद्र नायक,परदेसी पटेल,श्याम सुंदर पटेल, हेमंत पटेल आदि उपस्थिति थे।