भानपुरी तहसील परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप शामिल हुए और केंद्रीय मर्यादित बैंक शाखा भानपुरी के अंतर्गत लेम्पश भानपुरी,चपका,मुंडागांव,घोटिया,केशरपाल,सोनारपल के मनोनीत अध्यक्ष डमरू मौर्य,सोनसिंग कश्यप, पीलाराम कश्यप, सुकू कश्यप,समरथ बघेल, खतकुडी बघेल ने शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण कराया गया।
इस दौरान विधायक चंदन कश्यप ने मनोनीत अध्यक्षों को माला गमछा पहना कर बधाई दिया और अध्यक्षों को शपथ ग्रहण करा या उसके पश्चात विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ की सरकार भूपेश बघेल की सरकार लगातार किसानों की हित के लिए काम कर रही है चाहे छोटा किसान हो या बड़ा किसान सभी वर्ग के किसानों को फायदा मिल रहा जिससे किसान भाईयों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है और मैं आसा करता हु की सभी मनोनीत अध्यक्ष अपने पद का गरिमा रखते हुए किसानो के हित में काम करेंगे। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्याम दीवान,विधायक प्रतिनिधि सालिक बघेल,अचल बाजपाई,महेंद्र पांडे,गजा जोशी,उमेश जोशी,प्रेम पाणिग्रही, मसू बघेल,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहें।