प्रतिभाओं को उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है युवा महोत्सव : जैन

0
93
  • कुम्हरावंड में संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ
  • युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ेगा यह आयोजन : कश्यप

जगदलपुर संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ शुक्रवार को कुम्हरावंड स्थित शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय सभागार में। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव रेखचंद जैन थे। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने की। विशेष अतिथि महापौर सफीरा साहू व नगर निगम सभापति कविता साहू थीं। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि युवा महोत्सव प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है। प्रदेश में संस्कृति और भाषा बोली में बहुत ही विविधता है तथा इसे संजोए रखने की आवश्यकता है। इस महोत्सव में हमारी सांस्कृतिक विविधिता झलकती है। उम्मीद है दो दिनों तक चलने वाले शारीरिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में युवा अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। चंदन कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। युवा महोत्सव निश्चित तौर पर लोगों को अपनी लोक संस्कृति से जोड़ेगा। उन्होंने प्रतिभागियों को संभागस्तरीय महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय महोत्सव में विजयी होकर बस्तर का नाम उज्जवल करेंगे। महापौर सफीरा साहू और नगर निगम सभापति कविता साहू ने भी सभा को संबोधित किया और कहा कि अतिथियों के स्वागत के लिए प्रतिभागियों द्वारा लोक संस्कृति का जिस तरह शानदार प्रदर्शन किया गया, उससे प्रतिभागियों का उत्साह साफ झलक रहा है।

देश की युवा शक्ति से हैं उम्मीदें

कलेक्टर चंदन कुमार ने युवा उत्सव के प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि पूरा विश्व आज भारत की युवा शक्ति की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है। युवा शक्ति में परिवर्तन की क्षमता होती है तथा यहां वे अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त करेंगे। यहां शामिल प्रतिभागी सीखेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा कि बस्तर पर्यटन नक्शे में तेजी से उभर रहा है। युवा उत्सव के बीच समय निकालकर प्रतिभागी बस्तर की सुंदरता और यहां के विकास कार्यों को अवश्य निहारें। यहां दलपत सागर की सुंदरता के साथ खेल अधोसंरचना के लिए बहुत से कार्य किए गए हैं, जिन्हें प्रतिभागियों को अवश्य देखना चाहिए। इस अवसर पर कांकेर की पूजा नाग द्वारा भरतनाट्यम और बस्तर जिले के प्रतिभागियों द्वारा डंडारी नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। खो खो का पहला मैच नारायणपुर और कोंडागांव के बीच खेला गया, जिसमें नारायणपुर की टीम विजयी रही।