बजरंगदल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फुंका पूतला

0
163

जगदलपुर दिनांक 20 दिसंबर 2022 विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल बस्तर द्वारा आज चाँदनी चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अमर्यादित, अशोभनीय विवादित व हिन्दु विरोधी बयान को लेकर बजरंगदल ने विरोध स्वरूप भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया।बजरंगदल के विभाग संयोजक कमलेश विश्वकर्मा ने कहा कि पुरे भारत वर्ष सहित विश्व में शौर्य, शक्ति, धार्मिक अनुष्ठान व सर्व हिन्दु समाज की शक्ति भगवा ध्वज, भगवा रंग का अपमान करने का ठेकादारी मुख्यमंत्री के पिता व स्वयं मुख्यमंत्री का लगातार जारी है मुख्यमंत्री के पिता द्वारा पूर्व में प्रभु श्रीरामजी व हिन्दु समाज को अपमानित , व देवी देवताओं के अस्तित्व को नकारना व हिन्दु समाज को बांटकर विवाद पैदा कर प्रदेश में माहौल खराब करने का ठेका लगातार जारी है, इसके पहले भी मुख्यमंत्री के पिताजी के उपर विवादित बयान देने के आरोप में माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजे जाने की कार्यवाही हो चुकी है।

विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल पुरे विश्व में अपनी कार्य प्रणाली देश, धर्म, संस्कृति व सेवा सुरक्षा संस्कार को लेकर कार्य करता है। त्याग, तपस्या व सर्मपण के कारण ही अभी तक देश में लाखों गौ वंश को कटने लाखों बेटियों को लव जिहाद के चंगुल से बचाने का कार्य बजरंग दल कर रहा है। लाखों हिन्दुओं को धर्मांतरित होने से बचाया जा रहा है। तो वही लाखों हिन्दु समाज का घर वापसी का काम लगातार जारी है। बजरंग दल के जिला संयोजक घनश्याम नाग ने बताया की यही भगवाधारी हिन्दु समाज व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा वर्षों से संघर्षरत श्रीराम जन्म भूमि को मुक्ति दिलाने व रामसेतु को देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार से बचाया।

बाबा अमरनाथ यात्रा को आतंकवादियो के कब्जे से मुक्ति दिलाने का काम भी यही भगवाधारी ने किया है। व देश में जेहादी मानसिकता से संघर्ष किया जा रहा है लाखों विद्यालयों व हजारों सेवा केन्द्रों को देश के उनवंचित क्षेत्रों में किया गया जहा कांग्रेस 75 वर्षों में भी नहीं पहुंच सकी।छत्तीसगढ़ प्रदेश के कवर्धा जिले में भगवा झण्डा का अपमान के विरुद्ध लड़ेl और वर्तमान में गौ तस्कर, लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण के खिलाफ लगातार लड़ रहे lहिन्दू समाज से अपील है, ऐसे किसी बयान से प्रभावित ना हो भगवा का धारण निरंतर करे ।

जिन्हें लगता है हिंदू समाज भगवा धारण नहीं कर सकता, उन्हें इटली की ओर रुख करने की अत्यंत आवश्यकता हैlऔर उन्हें यह बता दूँ की यह भरत का देश भारत, और राम का ननिहाल और उनके पुत्रो का राज्य कौशल अर्थात् छत्तीसगढ़ हैlऔर बजरंगी को वसूली बाज कहने से पूर्व इडी छापे मे मिले करोड़ो रुपए आपके प्रशासनिक अधिकारी आई ए एस सौम्या के क्या संबंध है और कहा से यह वसूल हुए इसका जवाब जनता को दे । जिला सेवा प्रमुख देवेंद्र कश्यप ने बताया विहिप लगातार मेडिकल कैंप,वृद्ध आश्रम, सेवा संस्था,वनवासी क्षेत्रों मे संस्कार विद्यालय जैसे समाज हितो के लिए वर्षो से संचालित रहा है l3 पुतले एक साथ जलाये गये, भूपेश मुर्दाबाद के नारे, देश का बल बजरंगदल, हिन्दू समाज जिंदाबाद के नारे लगाए गए । यह रहे उपस्थित प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख शैलेंद्र श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी,जिला मंत्री हरि साहू, सह मंत्री होमेश राठौर, जिला सेवा प्रमुख देवेंद्र प्रमुख, बजरंगदल विभाग संयोन्जक कमलेश विश्वकर्मा,जिला संयोजक घनश्याम नाग,जिला सह संयोजक खीरेंद्र दास,जिला गौ रक्षा मुन्ना बजरंगी,जिला अखाड़ा प्रमुख विक्रांत नाग,नगर अध्यक्ष पवन राजपूत,उपाध्यक्ष गगन यादव,बस्तर प्रखंड नगर अध्यक्ष विवेक शुक्ला,मंत्री सिकंदर कश्यप, नगर मंत्री शिवा नाग,नगर प्रचार सुमित गुप्ता,गौ रक्षा शंकर मौर्य,मंत्री विष्णु ठाकुर, सह मंत्री नितेश सेठिया, गौरव ठाकुर,व प्रेम शर्मा, नगरनार प्रखंड संयोजक राहुल साहू, नगर सहसंयोजक भवानी चौहान, गौ रक्षा योगेश ठाकुर, सह सुदेश बजरंगी व रवि नेताम,नगर साप्ताहिक मिलन सन्नी रैली, सह अभिषेक साहू व लोचन सोनी,नगर सह सुरक्षा लक्की बसवानी,अध्यक्ष सुंदर कश्यप,वार्ड मंत्री अमन धीवर,महेंद्र बाज,थानू सेठिया,निहाल साव,शुभम राव,सुबिलाल बघेल,हालेंद्र नागे,विवेक सोनवानी, खिलेश, हेमंत,रवि दुबे, संदीप पांडे, अरुण नेताम, बिट्टू कावरे ,बलदेव सिंह बघेल ,महेंद्र बघेल अनुसंगिक संगठन भाजयुमो, धर्म जागरण के पदाधिकारी व सेकड़ो की संख्या में हिन्दू समाज उपस्थित था l