जगदलपुर(सिटीमीडिया)
यह टूर्नामेंट का जिसका आयोजन समाज कल्याण विभाग जिला प्रशासन द्वारा रखा गया था
दृष्टि बाधित दिव्यांगजनो के द्वारा हाथा ग्राउंड में फाइनल मैच खेला गया जिसमें बस्तर और राजनांदगांव के मध्य खेला गया जिसमें बस्तर ने पहले बल्लेबाजी करते 12 ओवर में 124 रन बनाये थे जिसका पीछा करने उतरी राजनांदगांव की टीम ने 86 रन पर ऑलआउट हो गई और दिव्यांगजनो की टूर्नामेंट मैच में लगातार 3 वर्षो से बस्तर की टीम यह किताब हाशिल कर रही है श्री बघेल की पहल से शासन प्रशासन को इन बच्चों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे थे जिसके आज फलस्वरूप देखने को मिला कर्मचारियों ने विधायक जी का धन्यवाद ज्ञापित किया
विधायक ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनके फाइनल मैच खेलने पर बधाई दी एवं सभी खिलाड़ियों से मिलकर रूबरू हुए श्री बघेल ने खेल प्रतिभावना को समझते हुए सम्मान के साथ उन सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और जो परेशानी हो रही है उनको जाना और खिलाड़ियों से मिलकर बहुत ही उतसाहित दिखे एवं बस्तर के खिलाड़ियों ने श्री बघेल का स्वागत वंदन करते हुए उनको मैच देखने के लिए प्रेरित किया श्री बघेल उनकी खेल को देखकर श्री बघेल जी ने प्रथम पुरस्कार के तौर पर दस हजार रुपये प्रदान किये और विजेता टीम उप विजेता टीम को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया मैन ऑफ सीरीज मैन ऑफ द मैच के लिए भी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर समान किया
जिसमें मौजूद रहे नगर निगम सभापति कविता साहू, अपर कलेक्टर एक्का सर ,दिनेश यदु,उदयनाथ जेम्स, विक्रम सिंह डांगी, अनिल पांडे,महेश ठाकुर,राजेश कुमार,राय पार्षद,एवं अन्य साथी पार्षदगण व कर्मचारी उपस्थित रहे