विधायक चंदन कश्यप ने किया वन अधिकार पट्टो का वितरण

0
69

भानपूरी – भानपुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कावड़गांव में 68 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टो का किया गया वितरण।इस कार्यक्रम में विधायक चंदन कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वनांचल क्षेत्र में निवास करने वाले वनवासी भाई अनुसूचित जनजाति वर्ग हो चाहे पिछड़ा वर्ग भाई हो सब को वन अधिकार पट्टा हमारी कांग्रेस सरकार दे रही है। उन्होंने कहा वन अधिकार कानून लागू किया गया है

उसे भी पिछले केंद्र में मनमोहन सिंह के द्वारा यह कानून बनाया गया है। उन्होंने बढ़ती हुई महंगाई पर कहा कि आज महंगाई चरम पर है। केंद्र में बैठी सरकार आए दिन पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर, खाद्य पदार्थों सरसों के तेल में कीमत बढ़ा दिए हैं। राज्य सरकारों से हमेशा सौतेला व्यवहार करती हैं। कभी धान नहीं खरीदना, मिंलिग बारदाना नहीं देना। अभी तो किसानों के उर्वरक खाद्य डीएपी, यूरिया, राखड़, पोटाश को भी रोककर रखा है। वहीं, उन्होंने राज्य सरकार के भूपेश बघेल सरकार के कामों की प्रंशसा करते हुए कहा यह देश की पहली सरकार है जो सरकार बनते ही एक घंटा में किसानों का कर्ज माफ किया। राजीव गांधी न्याय योजना के तहत पच्चीस सौ रुपये में धान खरीदी हो रही है। बिजली बिल हाफ ,नरवा, गरवा ,गुरवा, बाड़ी, योजना, तेंदुपत्ता संग्रणकर्ताओ को दो सौ बढ़ाकर चार सौ रुपए किया गया। पहली से 9वी तक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क पाढ्य पुस्तक गणवेश दिया जा रहा।

इस मौके पर कावड़गांव सरपंच सुकरी कश्यप, उपसरपंच दयालु राम कश्यप, सुदू राम बघेल, सत्यकांत कश्यप, बबलू बघेल,लोखनाथ ठाकुर,कवल नाग, सामुराम कश्यप,अर्जुन पांडे, डमरू कश्यप, रतनदास मानिकपुरी, रूपसिंग बघेल, रैतु राम बघेल गज्जा जोशी, शोमेश, चंदभान ठाकुर, दुकारू कश्यप ग्रामीणजन स्कूली बच्चे लोग उपस्थित थे