जगदलपुर(चित्रकुट)
आज बस्तर साँसद दीपक बैज व चित्रकुट विधायक राजमन बेंजाम ने चित्रकुट विधानसभा के ग्राम पंचायत कुरैगा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना कार्य लागत 166.55 लाख रुपये का भूमिपूजन किया
इस अवसर पर साँसद श्री दीपक बैज ने अपने उद्बोधन में कहा..चित्रकुट विधानसभा ग्राम पंचायत के प्रत्येक घरों में पानी पंहुचाने का हमने संकल्प लिया,जब मैं इस क्षेत्र से विधायक था तो 350 गावो में बिजली आपूर्ति के लिए हमने सड़क पर उतरकर आंदोलन किया,सड़क निर्माण के लिए हमने लगातार आवाज उठाई साथ ही क़ुरैगा ग्राम के हर गली मोहल्ले पर सड़क बनवाने का कार्य हमने किया,आज हमारी सरकार आने के बाद गांव-गांव में पानी पँहुच रहा है..क़ुरैगा में पानी टँकी का बनेगी,हर घर को पानी मिलेगा..श्री बैज ने आगे कहा आज हमारी सरकार देवगुड़ी के संवर्धन हेतु लगातार स्वीकृति राशि प्रदान कर रही है..आज बस्तर की आवाज देश की संसद में उठ रही है..और लगातार क्षेत्र का विकास हो रहा है..
विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि शुद्ध पेयजल देने के निश्चय के साथ ही इस महती योजना की शुरूआत की गई है।जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी।जिस तरह हम स्वच्छ पानी की व्यवस्था करा रहे है, उसी तरह गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था भी करेंगे।गलियां जिन गांव की सड़कें या गलियां चौड़ी है वहां पानी निकासी के लिए नालियां बनवाई जाएंगी। उन्होंने कहा प्रदेश कि नरवा योजना जल जीवन मिशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बलराम मौर्य,जनपद सदस्य शंकर बघेल, सरपंच कुरेंगा सुखमन कश्यप,डोमनी पोयाम,मोहन बघेल,बुधराम पटेल,सुखदेव ठाकुर,गणपत बघेल,विश्वनाथ बघेल शिवलाल नाग,महेश नाग,गोलू नाग व समस्त ग्रामवासी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।