बालोद – जगन्नाथ साहू | बालोद ओबीसी महा सभा जिला बालोद द्वारा पिछड़े वगॅ समाज के विभिन्न समस्याओ के सदभॅ मे प्रधानमंत्री भारत सरकार एवम मुख्यमंत्री छग सरकार के नाम एस डी एम बालोद को 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर शीघ्रता शीघ्र निराकरण करने निवेदन किया है उक्त आशय की जानकारी देते हुए ओबीसी महा सभा के जिलाध्यक्ष यगय देव पटेल एवम जिला महामंत्री संतोष कौशिक ने बताया कि छग सहित पुरे देश मे ओबीसी की संख्या 54 % है ज्यादा संख्या वाले पिछड़े वगॅ समाज को संख्या के अनुपात मे शासन से किसी भी प्रकार का आरक्षण का लाभ नही मिल पा रहा है राजनैतिक शैक्षणिक एवम आर्थिक दृष्टिकोण से भी ठगा सा महसूस करते है हमारी मांग निम्नानुसार है ओबीसी जातिगत जनगणना कराने ओबीसी आरक्षण की क्रीमी लेयर शर्तो मे साजिशन बदलाव का विरोध मंडल आयोग की अनुशंसा को पुनॅतः लागु करे शासकीय विभागो मे निजीकरण बंद हो संविधान के अनुच्छेद 16-4 के तहत 54 %आरक्षण की मांग Uppsc की परिक्षा परिणाम मे आरक्षित वगॅ के अभयारिथियो के रिजल्ट को साजिशन कर रोकने वाले अधिकारियो के विरूद्ध कायॅवाही बेरोजगारो के समग्र विकास हेतु रोजगार गारंटी बील NEET परिक्षा मे पिछडे वगॅ को प्रदत्त आरक्षण लागू करने सहित 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर शीघ्रता शीघ्र निराकरण करने का निवेदन किया गया है अन्यथा की स्थिति मे ओबीसी महासभा के बैनर तले उग्र आंदोलन की जावेगी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी मांग पत्र सौंपने वालो मे ओबीसी महासभा जिला बालोद के जिलाध्यक्ष यगय देव पटेल जिला महा मन्त्री संतोष कौशिक पार्षद लेखराज शाहिरो दुष्यंत गगॅ वंशीय दुर्जन साहु सहित पिछड़ा वर्ग समाज के अनेक लोग शामिल हो कर ओबीसी महासभा को समर्थन दिया है