नकली इंजन ऑयल तैयार कर बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया

0
166

रायपुर। थाना खमतराई क्षेत्र में अलग-अलग कंपनियों के नाम का नकली इंजन ऑयल तैयार कर बिक्री करने वाले आरोपी राकेश पिंजवानी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी विकास चैहान ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि राकेश पिंजवानी निवासी कटोरा तालाब रायपुर जो गोल्डन मार्केट भनपुरी के पीछे एक गोडाउन में विभिन्न प्रकार के गुणवत्ता विहीन इंजन ऑइल स्वयं तैयार एवं पैकिंग कर आम ग्राहकों को बिक्री किये जाने हेतु काफी तादात में जिसमें आधा लीटर, 01 लीटर, 05 लीटर एवं

20 लीटर के सुपर बजाज एवं बाल्टियों में पैक कर स्पार्क कंपनी, हीरो कंपनी, सुपर बजाज कंपनी, एक्टोल कंपनी, बोश कंपनी, 4 टी प्लस कंपनी, बोस्टन कंपनी व अन्य कंपनियों का फर्जी स्टीकर लगाकर उक्त कंपनियों के नाम से फर्जी इंजन ऑइल तैयार कर रखा है। गोडाउन में ऑइल पैकिंग करने का मशीन सील पैक करने का मशीन खाली डिब्बा इंजन आॅयल के भरे हुए डिब्बे व ड्रम भी भारी मात्रा मंे रखा हुआ है। उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध कार्य करते हुए उक्त कपंनियों के नाम का डुप्लीकेट स्टीकर तैयार कर ग्राहकों को असली बताकर गुणवत्ता विहीन इंजन ऑयल बिक्री किया जा रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg