प्रदेश के शासकीय प्रवक्ता और मंत्री रविंद्र चौबे और शिव लहरिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि मुझे रविंद्र चौबे की बुद्धि पर तरस आता है पहले वह सी एम आई के आंकड़े तो देख लेते फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जनता को बताते हैं मैं 3 सालों के तुलनात्मक आंकड़े जो सीएम आईने दिए हैं उसको बताना चाहता हूं
कांग्रेस सरकार जो वाहवाही लूट रही है की बेरोजगारी दर 2.1% 2021 में हुई है वह आंकड़े मात्र 1 माह के हैं जबकि सीएमआईई 1 साल के आंकड़े देता है भूपेश सरकार सिर्फ युवाओं को चलने और ठगने का काम कर रही है उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो भी आंकड़े दिए हैं वह या तो कोर्ट में लंबित हैं या प्रक्रियाधीन है इन्हें यही नहीं मालूम है कि रोजगार और नियमित रोजगार में अंतर क्या होता है झूठ बोलने की हद होती है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो झूठ बोलते ही हैं आप दोनों मंत्रियों से भी झूठ बोल पा रहे हैं जनता भली-भांति कांग्रेस के चाल चरित्र को समझ चुकी है कि प्रदेश सरकार विगत 3 वर्षों में सब झूठ बोलने का काम कर रही है इन्होंने अपने घोषणा पत्र में जो बेरोजगारों को महंगाई भत्ता देने की बात लिखी थी उससे भी इनके प्रवक्ता आज मुकर रहे हैं इसलिए इनके बारे में और कुछ भी नहीं कहा जा सकता |