अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

0
1565

दल्लीराजहरा :- अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले, सट्टा पट्टी लिखने वाले, मोहल्ले में शांतिभंग करने वाले तथा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वालो पर की गई कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव् के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव 2023-24 को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी राजहरा मुकेश सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय करने वाले तथा सट्टा खेलाने वाले तथा नगर के मोहल्लों में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

जिसमे आरोपी विनोद कुमार पटेलिया पिता जवाहर लाल पटेलिया उ वार्ड क्रमांक 04 इमली झाड़ के पास आरोपी के कब्जे से एक नग सट्टा पर्ची एक डाट पेन, नगदी रकम 1260 रुपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट एवं छ.ग. जु प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया है वही आरोपी राजेश कुमार नायक डडसेना पुलिया राजहरा के पास उसके कब्जे से 17 देशी पव्वा जुमला 3060 बल्कलीटर कीमती 1360 रूपये एवं शराब बिक्री का नगदी रकम 120 रुपये तथा एक स्कूटी मोटर साकयल क्रमाव सीजी 06 जीपी – 6777 कीमती 20,000 रूपये जुमला कीमती 21,480 रूपये की पास कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34 (1) क ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। इसके अतिरिक्त नगर मोहल्ले में शांतिभंग करने वाले अमरदास मानिकपुरी वार्ड क्रमांक 15 शहीद गैरेज के पास दल्लीराजहरा, दिलीप कुमार पिता स्व० फतीराम कश्यप उम्र 44 वर्ष सकिन वार्ड 07 चिखलाकसा एवं पवन पति निहारकांत बर्मन साकिन वार्ड क्रमांक 21 शास्त्री नगर दल्लीराजहरा के विरुद्ध अवैध व अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने की शिकायत मिलने पर इनके विरूद्ध धारा 151/107,116 (3) जाफ़ी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर किया गया। जिन्हें जिला जेल मे दाखिल किया गया है।