अखिल भारतीय परिसंघ का निजीकरण बंद करो के तहत निकला शहर में विरोध रैली किये हल्ला बोल एवं कलेक्टर की अनुपस्थिति में ज्ञापन लिए जगदलपुर एस डी एम – सतीश वानखेड़े

0
92

जगदलपुर बस्तर

मामले में परिसंघ के जिलाध्यक्ष सतीश वानखेड़े ने बताया की कोल इण्डिया, सेल, भेल, एयर इण्डिया, डाक विभाग, बैंक, बी.एस.एन. एल. एम. टी. एन. एल. आदि सभी विभागों को सरकार निजी क्षेत्र में दें रही है ! विनिवेश के नाम पर वर्षो की मेहनत से देश के द्वारा तैयार की गई सम्पत्तियो को आज पूंजीपतियों को कौड़ी के दाम पर बेचा जा रहा है, जो की देश विरोधी कार्य है ! सरकार द्वारा सुनुयोजित ढंग से पहले सार्वजनिक उपक्रमांक को बीमारू बनाया जाता है ! साथ साथ निजी उधमियों को बढ़ावा दिया जाता है ! जैसा की 30 स्पेक्ट्रम का निजी कंपनी को दिया गया तथा बी, एस, एन, एल, को बीमारू बना दिया गया !

सभी राज्यों में अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियो के हजारो पद रिक्त है ! लेकिन उनको जानभूझकर आज तक भरा नहीं जा रहा है ! तत्काल अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के बेकलॉग पदो पर भर्तियां की जाए ! पांचवी अनुसचित के सम्बंध में क्षेत्रों में बिना ग्राम सभा की अनुमति के किसी भी प्रकार का खनिज उत्खनन ना किया जाए ! जल जंगल और जमीन पर आदिवासियों को हक अधिकार दिया जाये उनको भू अधिकार पत्र आबंटित किया जाए जैसे कई विषय पर और बिंदु है !

कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित :- परिसंघ जिलाध्यक्ष सतीश वानखेड़े, उपाध्यक्ष मनीष गढ़पाले, महासचिव विक्रम लहरे, प्रकाश आज़ाद सचिव, वीरेंद्र बहोते महासचिव, नरेंद्र भवानी, राजेंद्र बघेल माहारा समाज संभागीय अध्यक्ष, भारत चालकी माहारा समाज उपाध्यक्ष, फूलसिंग बघेल उपाध्यक्ष, विनय सोना महासचिव, राजू बघेल संरक्षक माहारा समाज, संतोष कश्यप जिलाध्यक्ष माहारा समाज, प्रेम चालकी अध्यक्ष जगदलपुर, गोपाल नाग, सुरेंद्र बघेल, संपत कश्यप, देवराज सोनवानी, रघुराम पाटले, पप्पू हरिवंश, विजय लहरे, टी सन्नी राव, प्रेम सिंह नाग, जगमति सींग, रोहित नाग, शंकर कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष परिसंघ, रोहित नाग, भावेश खरे, सूरज सागर, सुभम सेठ्ठी, चिराग साहू, मनीष गढ़पाले, आदर्श सींग, प्रदीप भारती, तरुण ठाकुर, नवीन ठाकुर सेन, वीरेंद्र बहोते, सूरज नाग, अनूप सोनी, वीरू नाग !