पर्याप्त मात्रा में वैक्सीनेशन की व्यवस्था कर लोगों का टीकाकरण करें छत्तीसगढ़ सरकार – राकेश यादव
लोगों की जिंदगी के साथ राजनीति ना करें भूपेश बघेल- सुरेश निर्मलकर
कोरोना जाति और धर्म देखकर,गरीबी अमीरी देखकर नहीं होता इस महामारी में लोगों का ऐसा बांटना दुर्भाग्यपूर्ण – कमलेश वाधवानी

आज भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल और युवा मोर्चा के साथियों द्वारा टीकाकरण को लेकर अभियान चलाया गया सरकार द्वारा जो टीकाकरण को लेकर भेदभाव की नीति अपनाई गई थी और हाईकोर्ट की फटकार के बाद उसे वापस लिया गया है ऐसी नीति का विरोध करते हुए जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की व्यवस्था के साथ-साथ सभी के टीकाकरण की व्यवस्था करने एवं जीवन का मूल्यांकन एक समान करे इस निवेदन के साथ इस अभियान को चलाया |


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि जैसी नीति सरकार की 45 वर्षों से अधिक लोगों के लिए चल रही थी वैसे ही नीति को को युवाओं के लिए भूपेश सरकार को बनाए रखना था मगर इस महामारी के दौर में भी भूपेश बघेल राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं और गलत नीति बनाकर लोगों की जिंदगी के साथ खेलने का काम छत्तीसगढ़ की सरकार कर रही है जो निंदनीय है, और अब टीकाकरण को बंद कर युवाओं के साथ धोखा कर रही है भूपेश सरकार


हर विषय पर राजनीति करना ठीक बात नहीं है एक और छत्तीसगढ़ कोरोना जैसी महामारी से त्राहि-त्राहि कर रहा है और एक और भूपेश बघेल जी वोट की राजनीति कर रहे हैं, आज हम लोगों ने शहर के नागरिकों के साथ-साथ युवा साथियों के बीच में सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंच कर इस विषय को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है की सभी को समान अधिकार देकर आप टीका की व्यवस्था कर जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ का 100 प्रतिशत टीकाकरण कर दे |

युवा नेता कमलेश वाधवानी ने कहा कि कोरोना जाति और धर्म के आधार पर नहीं होता ना कि गरीबी और अमीरी देखकर होता है मगर टीकाकरण को इस रूप में करना जिस का राजनीतिकरण हो और ऐसा कृत्य छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कर रही है जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं और सरकार से आग्रह करता हूं कि छत्तीसगढ़ का युवा चाहता है कि हमें जल्द से जल्द टीका लगे और वह आपके साथ सहभागी भी बनना चाहता है मगर दुर्भाग्य है आप इस समय भी राजनीति कर रहे सिवाए पत्र लिखकर अपना पल्ला केंद्र की ओर झाड़ देते हैं आप की जवाबदारी बनती है छत्तीसगढ़ की जनता ने आप को चुना है आप इस से भाग नहीं सकते हमारी मांग है आप जल्द से जल्द टीकाकरण को छत्तीसगढ़ में करें |


इस अभियान में युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दी बल्कि कुछ बच्चों ने भी अपने माता-पिता के लिए टीकाकरण करने की बात कही इस अभियान में बालोद शहर के प्रबुद्ध नागरिकों का भी सहयोग भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा को मिला है |
