वैक्सीनेशन पर राजनीति और भेदभाव बंद करें भूपेश सरकार – भाजपा शहर मंडल व युवा मोर्चा

0
382

पर्याप्त मात्रा में वैक्सीनेशन की व्यवस्था कर लोगों का टीकाकरण करें छत्तीसगढ़ सरकार – राकेश यादव

लोगों की जिंदगी के साथ राजनीति ना करें भूपेश बघेल- सुरेश निर्मलकर

कोरोना जाति और धर्म देखकर,गरीबी अमीरी देखकर नहीं होता इस महामारी में लोगों का ऐसा बांटना दुर्भाग्यपूर्ण – कमलेश वाधवानी

आज भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल और युवा मोर्चा के साथियों द्वारा टीकाकरण को लेकर अभियान चलाया गया सरकार द्वारा जो टीकाकरण को लेकर भेदभाव की नीति अपनाई गई थी और हाईकोर्ट की फटकार के बाद उसे वापस लिया गया है ऐसी नीति का विरोध करते हुए जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की व्यवस्था के साथ-साथ सभी के टीकाकरण की व्यवस्था करने एवं जीवन का मूल्यांकन एक समान करे इस निवेदन के साथ इस अभियान को चलाया |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि जैसी नीति सरकार की 45 वर्षों से अधिक लोगों के लिए चल रही थी वैसे ही नीति को को युवाओं के लिए भूपेश सरकार को बनाए रखना था मगर इस महामारी के दौर में भी भूपेश बघेल राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं और गलत नीति बनाकर लोगों की जिंदगी के साथ खेलने का काम छत्तीसगढ़ की सरकार कर रही है जो निंदनीय है, और अब टीकाकरण को बंद कर युवाओं के साथ धोखा कर रही है भूपेश सरकार

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

हर विषय पर राजनीति करना ठीक बात नहीं है एक और छत्तीसगढ़ कोरोना जैसी महामारी से त्राहि-त्राहि कर रहा है और एक और भूपेश बघेल जी वोट की राजनीति कर रहे हैं, आज हम लोगों ने शहर के नागरिकों के साथ-साथ युवा साथियों के बीच में सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंच कर इस विषय को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है की सभी को समान अधिकार देकर आप टीका की व्यवस्था कर जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ का 100 प्रतिशत टीकाकरण कर दे |

युवा नेता कमलेश वाधवानी ने कहा कि कोरोना जाति और धर्म के आधार पर नहीं होता ना कि गरीबी और अमीरी देखकर होता है मगर टीकाकरण को इस रूप में करना जिस का राजनीतिकरण हो और ऐसा कृत्य छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कर रही है जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं और सरकार से आग्रह करता हूं कि छत्तीसगढ़ का युवा चाहता है कि हमें जल्द से जल्द टीका लगे और वह आपके साथ सहभागी भी बनना चाहता है मगर दुर्भाग्य है आप इस समय भी राजनीति कर रहे सिवाए पत्र लिखकर अपना पल्ला केंद्र की ओर झाड़ देते हैं आप की जवाबदारी बनती है छत्तीसगढ़ की जनता ने आप को चुना है आप इस से भाग नहीं सकते हमारी मांग है आप जल्द से जल्द टीकाकरण को छत्तीसगढ़ में करें |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

इस अभियान में युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दी बल्कि कुछ बच्चों ने भी अपने माता-पिता के लिए टीकाकरण करने की बात कही इस अभियान में बालोद शहर के प्रबुद्ध नागरिकों का भी सहयोग भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा को मिला है |