कवर्धा घटना पर विहिप ने मांगी न्यायोचित कार्रवाई, राज्यपाल के नाम बालोद कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
432

बालोद जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता सहित विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी मिले कलेक्टर से

बालोद :-छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में ध्वज लगाए जाने के नाम पर हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच हुए दंगे उसके बाद किए जा रहे पुलिस कार्रवाई पर उंगली उठाते हुए विश्व हिंदू परिषद ने न्याय उचित कार्रवाई की मांग की है और कहा कि वहां पर कवर्धा में पक्षपातपूर्ण ढंग से प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है जिसका हम सब विरोध करते हैं ऐसे सांप्रदायिक दंगों और विवाद को लेकर प्रशासन द्वारा सामंजस्य बैठाकर सभी पहलुओं को ध्यान में देते हुए कार्रवाई करना चाहिए परंतु यहां पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की जा रही है ने उचित कार्रवाई की मांग लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। विश्व हिंदू परिषद जिला बालोद के अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने बताया कि कवर्धा जिले में ध्वज लगाया जाने के विषय को लेकर एक वर्ग विशेष के द्वारा हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं के साथ बुरी तरह मारपीट किया गया है जिससे अनेक हिंदू समाज के लोग घायल हुए हैं उसके पश्चात भी पुलिस द्वारा हिंदू समाज के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है जबकि दुुसरे वर्ग के द्वारा द्वारा हथियारों का खुलकर प्रयोग किया गया है और नियम कानून को तोड़ते हुए पुलिस बल पर ही पथराव किया गया है और थाने का घेराव करके शासन प्रशासन को बंधक बनाने का प्रयास किया गया है और कवर्धा के शासन प्रशासन द्वारा हिंदुओं के विरुद्ध ही राजनीतिक दबाव में आकर एक पक्षी कार्रवाई की जा रही है ।जिससे दोषी अपराध करके भी बच रहे हैं ऐसे विषयों पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई न कर उचित कार्रवाई करना चाहिए ताकि सभी धर्म सभी सभी समुदाय का विश्वास शासन और प्रशासन पर बना रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur03.jpg

विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि हिंदू समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ,राज सोनी जिला उपाध्यक्ष, महेंद्र सोनवानी जिला सह मंत्री, स्वाधीन जैन जिला कोषाध्यक्ष,सतीश कुमार विश्वकर्मा जिला सयोंजक, उमेश सेन सह संयोजक दानवीर साहू ,विकास ओटवानी ,सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सदस्य मौजूद रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay01-656x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png