जगदलपुर
बस्तर जिला पत्रकार संघ अपने सदस्यों और उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुये समय समय पर शिविर का आयोजन करता आ रहा है.इस बीच कोरोना महामारी को देखते हुये संघ द्वारा वैक्सीन शिविर भी आयोजित कर रहा है.अब तक संघ भवन में 3 शिविर आयोजित किये जा चुके है. 12 मई को आयोजित शिविर के 84 दिनों बाद शनिवार को पुनः शिविर का आयोजन किया गया.शिविर का लाभ 150 से अधिक लोगों ने उठाया. इससे पूर्व जून माह में 18+ वालों के लिये शिविर का आयोजन किया गया था.84 दिन के बाद दोबारा शिविर आयोजित की जावेगी.शनिवार को आयोजित शिविर में पत्रकार साथियों उनके परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा मोतीलाल नेहरू वार्ड के रहवासियों ने भी वेक्सीन शिविर का लाभ लिया.
नयापारा स्थित पत्रकार भवन में आगामी 15 दिनों तक शिविर जारी रहेगा जिसका लाभ शहर के नागरिक ले सकेंगें.बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष एस. करीमुद्दीन ने बताया कि संघ सदस्यों, पत्रकार साथियों और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया गया है.जिन्हें एक भी डोज नही लगा है वे भी यहाँ वैक्सीन लगा सकते है.उन्होंने कहा कि पत्रकार भवन में 15 दिनों तक शिविर जारी रहेगा जिसका लाभ कोई भी ले सकता है.वैक्सीन शिविर आयोजित करने के लिये जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग का उन्होंने आभार माना है.नयापारा स्थित पत्रकार भवन में कोविशील्ड वैक्सीन 60+,45+ और 18+ आयु वर्ग के लोगों को लगाई जा रही है.शनिवार को आयोजित शिविर में स्वास्थ्य कर्मी मुक्ता रॉय,प्रियंका मरकाम,शिक्षा विभाग के प्रदीप टेम्भूरकर,ममता झा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज यादव,तनुश्री चक्रवारी और माधुरी राव की महत्वपूर्ण भूमिका रही.