ग्राम पंचायत सरगीपाल को दी एक करोड़ से अधिक के कार्यों की सौगात
ग्राम पंचायत सरगीपाल, बड़े मुरमा, छोटे कवाली, कवाली कला,काकडवाडा,टोण्डापाल, एवं पंडरीपानी में हुआ सीसी सड़क, सीसी नाली, सामुदायिक भवन एवं उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम का भूमिपूजन |
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के सात पंचायतों में जनसंपर्क कर एक करोड़ पैंतालीस हजार रुपए से अधिक के नल जल योजना, नाली एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य की सौगात दी ग्राम पंचायत सरगीपाल में 70 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन जिसमें 375 परिवारों को नल जल योजना का लाभ मिलेगा एवं 6790 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर 55 हजार लीटर पानी की टंकी स्थापित किया जाएगा इसके अलावा सीसी सड़क निर्माण मंगलू घर से बुदाय घर तक लागत 5 लाख 20 हजार रुपए, सीसी सड़क निर्माण कार्य संतोष अग्रिहोत्री घर से मानसाय घर तक लागत 10 लाख 36 हजार रुपए, सीसी सड़क निर्माण कार्य रमाकांत बाडा से महादेव घर तक लागत 3 लाख 45 हजार रुपए, नाली निर्माण कार्य 200 मीटर मंगलराम घर से वासूदेव घर तक लागत 4 लाख 43 हजार रुपए नाली निर्माण कार्य 100 मीटर सोनू घर से गंगाधर घर तक लागत 2 लाख 20 हजार रुपए नाली निर्माण कार्य 200 मीटर सुभाष घर से राजू मिश्रा घर तक लागत 4 लाख 43
हजार रुपए नाली निर्माण कार्य 200 मीटर सुदरु घर से अरविंद डेयरी तक लागत 4 लाख 43 हजार रुपए ग्राम पंचायत बड़े मुरमा में सीसी सड़क निर्माण कार्य मेन रोड से रुद्र घर तक छेपडा गुडा 200 मीटर लागत 6 लाख रुपए ग्राम पंचायत छोटे कवाली आश्रीत गांव चेचालगुर में सीसी सड़क निर्माण कार्य 150 मीटर लागत 5 लाख 50 हजार रुपए सीसी सड़क निर्माण कार्य चेचालगुर सीसी सड़क निर्माण सह नाली निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से सुखराम घर तक लागत 6 लाख 91 हजार रुपए ग्राम पंचायत कवालीकला में सीसी रोड निर्माण कार्य उप स्वास्थ्य केन्द्र से मेघनाथ घर तक लागत 3 लाख 35 हजार रुपए ग्राम पंचायत काकडवाडा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 5 लाख रुपए ग्राम पंचायत टोण्डापाल में उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपए ग्राम पंचायत पंडरीपानी 2 में सीसी सड़क निर्माण कार्य एवं नाली निर्माण कार्य सामसन मौर्य घर से चिंगडू घर तक लागत 6 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया |
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण के टीकाकरण के लिए हमने अपने विधायक निधि की संपूर्ण दो करोड़ रुपए की राशि लगा दी है उसके बाद भी आप लोगों के पंचायतों में विकास कार्य की कमी नहीं होने दी जाएगी हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं आगे भी आप सभी लोगों के सहयोग से विकास कार्यों की कमी नहीं होने दी जाएगी |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जिला पंचायत सदस्य धरमु मंडावी ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल,जोन अध्यक्ष सुनील दास, जिला कांग्रेस महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया, फूलसिंह बघेल,लोकेस सेठिया, जनपद सदस्य धनसिंह बघेल सरपंच सरगीपाल चंपा नाग सरपंच बड़े मुरमा शिवम् कश्यप,उप सरपंच बड़े मुरमा धर्मेंद्र सेठिया, छोटे कवाली सरपंच पार्वती विजय ध्रुव उप सरपंच मेनका सेठिया पूर्व सरपंच हीरालाल ध्रुव , सरपंच कवाली कला जुगधर नाग उप सरपंच अमलपति बैस काकडवाडा सरपंच धनसिंह बघेल उप सरपंच दुर्जन बघेल टोंडापाल सरपंच धनमति लच्छिन नाग उप सरपंच दसमु नाग पंडरीपानी 2 के सरपंच जयती मौर्य उप सरपंच चिंगडू कश्यप , राधामोहन दास, राजमन,मोहन नाग,कमलू चालकी, जगदीश चालकी सहित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाय के पटेल एवं जनपद के अधिकारी कर्मचारी सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे |