ऐसी मिसाल कहां…दीपक का काम है रोशनी फैलाना

0
83

(अर्जुन झा)

जगदलपुर। बस्तर सांसद दीपक बैज की संसदीय, मैदानी सक्रियता और सामाजिक समरसता के साथ साथ मिलनसारिता का जवाब नहीं। बात बस्तर के हित की हो, देश के आदिवासियों के हक की हो, किसानों की हो, युवाओं की हो तो दीपक बैज का जुझारूपन देखते ही बनता है। संसद में उनकी आक्रामकता कई मौकों पर लगातार देखी गई। अभी दिल्ली में कांग्रेस के सत्याग्रह में जमकर दहाड़े और देश के युवाओं के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की।। राजनीतिक सूझ बूझ के साथ सांसद दीपक बैज का समय गुजरता है। दिल्ली में धरना हो या संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य की समीक्षा, चाहे साथी विधायकों को उनके इलाके में जाकर सहयोग करना, कोई भी वक्त हो, सक्रिय रहते हैं। युवाओं की टोली में जमकर थिरकते हैं, सबके सुख दुख में साथ देते हैं तो इसके साथ ही वे अपने संसदीय क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियो के साथ भी खड़े होकर उनको प्रोत्साहित करते हैं। जनपद सीईओ को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते सांसद दीपक बैज की यह झलक यह पैगाम दे रही है कि जो अफसर कर्मचारी जनता के काम ईमानदारी से करता है, उसका सम्मान जनता के नेता को करना चाहिए। अक्सर देखा जाता है कि जनप्रतिनिधियों की जमात में शामिल कुछ लोग कार्यपालिका को अपना नौकर समझने की गलती कर देते हैं जबकि दीपक बैज की फितरत यह है कि वे स्वयं को जनता का सेवक मानते हैं और लोकसेवकों को सम्मान देना जानते हैं।