डेढ़ साल से जिले में आवाजाही कर रहे हैं हाथी, वन विभाग के नाक में भी दम

0
60

बालोद। लगभग डेढ़ साल से बालोद जिले में हाथियों के दल का आना जाना लगा हुआ है। इस दौरान तीन से चार जाने हाथियों के आतंक से भी जा चुकी है ।

तो कई किसानों की फसलें भी तबाह हुई है। इस क्रम में हाथियों का दल 23 से 24 की संख्या में बरही कांडे व आसपास के गांव में घूम रहा है। बीती रात को करीब 2:30 बजे बरही के अंगद विला फार्म हाउस में हाथियों के इस दो दर्जन के दल ने जमकर उत्पात मचाया है।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

जहां कॉटेज में भी तोड़फोड़ की गई है वहीं एक वेन के दरवाजे को भी पूरी तरह से ठोक दिया गया है। जिससे उसका खुलना मुश्किल हो गया है। कुर्सियों के अलावा फॉर्म हाउस के आसपास रखे सामानों को तोड़फोड़ किया गया। तो फसलों को भी जमकर तबाह किया गया है। इस अंगद विला की दुर्दशा बिगाड़ दी गई है।