बालोद- सोमवार को एसडीएम कार्यलय में शांति समिति की बैठक हुई।जिसमे प्रमुख रूप से एसडीएम रामसिंग ठाकुर,तहसीलदार परमेश्वर मंडावी व टीआई मनीष शर्मा उपस्थित थे। इसमें कवर्धा में घटित घटना ,नवरात्रि ,दशहरा व जश्ने मिलाद उन नबी और दुर्गा विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन ने दिशा निर्देश दिए।7 अक्टूबर को नवरात्र और 15 अक्टूबर को राज दशहरा होगा। वहीं 19 अक्टूबर को मिलाद उन नबी है। हिन्दू मुस्लिम दोनों के इस पर्व में एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की गई। बैठक के दौरान दोनों समुदाय के लोगो ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम एक साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं।एक दूसरे के साथ दोनों समुदाय के लोगो के सबंध है। उक्त बैठक में किसी भी धर्म विशेष के विषय मे वाट्सएप में पोस्ट नही करने की अपील किया गया।यदि कोई व्यक्ति द्वारा कोई धर्म विशेष वाट्सएप में पोस्ट किया जाता है तो उसे समझकर उसे डिलीट कराया जाए।बैठक में एसडीएम रामसिंग ठाकुर ने बालोद शहर में अमन और शांति बनाए रखने के लिए दोनों समुदाय के प्रमुखों से अपील किया है।
दोनों समुदाय का धार्मिक झंडा अलग अलग स्थानों में लगाए
बैठक में कहा गया कि दोनों समुदाय ,समाज का धार्मिक झंडा अलग अलग जगहों में लगाया जाए।इस दौरान किसी भी प्रकार से विवाद की स्थिति निर्मित नही होना चाहिए।यदि किसी प्रकार से कोई विवाद की स्थिति निर्मित होती है तो दोनों समाज के वरिष्ठों द्वारा आपस मे बैठकर चर्चा कर उसका निराकरण करना सुनिश्चित करे।अभिव्यक्ति की स्वन्त्रता का उल्लंधन नही होनी चाहिए।इस दौरान नवरात्र के सबंध में आवश्यक चर्चा किया गया। एसडीएम ने कहा कि दुर्गा विसर्जन के समय डीजे साउंड सिस्टम नहीं लगाने की अपील उपस्थित लोगों से किया गया।इस दौरान लोगो ने कहा कि दुर्गा विसर्जन के दौरान डीजे का उपयोग नही किया जाता।इस अवसर पर केवल माता भजन बजाया जाता हैं।मुस्लिम समाज की ओर से कहा गया कि जश्ने मिलाद उन नबी त्योहार के अवसर पर 19 अक्टूबर को सुबह से रात तक विभिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जिसकी जानकारी प्रशासन को देने की बाते कही गई।एसडीएम ने कहा कि 19 अक्टूबर को जश्ने मिलाद उन नबी का त्योहार मनाया जाएगा इसके सबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में बलराम गुप्ता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष, मोहमद अय्यूब खान, खान,कम्युदिन खान,जुनैद कुरैशी, सलीम अहमद खान,जाहिद अहमद खान, जाहिर खान,दाऊद खान, राज सोनी, धीरज चोपड़ा,शरद ,एकांत पवार, महेंद्र सोनवानी,सतीश विश्वकर्मा,उमेश सोनी,तरुण योगी,अरुण उपाध्याय, विकास ओटवानी,नरेश श्रीवास्तव, संदीप सिन्हा,सहित नगर के हिन्दू व मुस्लिम समाज लोग उपस्थित थे।