पीडीएस सिस्टम में फिर माफियाओं ने लगाया सेंध, गरीबों के निकाले पर कोलचूर में डाला डाका।

0
341

जगदलपुर।बस्तर:-सार्वभौम पीडीएस सिस्टम में फिर एक बार माफियाओं ने सेंध लगाया है और डाका कोलचूर राशन दुकान में सामने आई है जिसमें 20 से 25 हितग्राहियों का निवाला निगल गये हैं।एक घोटाला पिछले दो वर्षों से बदस्तूर जारी है किंतु राशन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।

वहीं बस्तर विकास खंड के ग्राम पंचायत कोलचुर उचित मूल्य की दुकान में पिछले 22महीने से अंत्योदय अन्न योजना विशेष कमजोर समूह वर्ग के 20-25 हितग्राहियों के राशन में घोटाला किया जा रहा है और मात्र 10किलो चावल दिया जाता हैं। जबकि अंत्योदय अन्न योजना विशेष कमजोर समूह को 35 से 40 किलो चावल आवंटन होता हैं जिसके साथ चना ,गुड़,शक्कर ,नमक भी दिये जाने का प्रावधान है लेकिन ग्राम पंचायत कोलचुर में 20 से 25 राशन कार्ड में घोटाला हुया है।खाद्य विभाग से जानकारी मिली कि इन सभी राशन कार्ड में हर महीने का 35 से 40 किलो चांवल आवंटन होता हैं।उचित मूल्य संचालक अंतु पटेल 22 महीने से इन गरीब परिवार के हक का चांवल में डाका डालने में मशगूल हैं और जब संचालक से जानकारी मांगने से की कोशिश की जाती है तो वह बात को टाल देते है।
हितग्राहियों ने आरोप लगाया कि 22 महीने से 20 से 25 कार्ड चावल सहित राशन सामग्री का घोटाला किया जा रहा है। यदि राशन का बाजार भाव निकाले तो लगभाग 5 लाख 50 हजार रुपये का राशन घोटाला किया गया है।पीड़ित हितग्राहियों के नाम राशनकार्ड का नम्बर इस प्रकार है।

लया 223745204692, पुनिता बाई 233749194500, सुकरी कश्यप 223740349310, रधामती 2237419606551, सोनमती 223744419151, दिनमनी 223743185818, दयमंती 223746642229, सुमनी 223740154462, मानमती 223740524832, महादई 223743077854, चैती 223744599105, ललित 223744682562, शिवकुमारी 223746268978,मंगली 223747914722,रुकमणी223741884928,कवल सिंह 23748281042,मुग़ाय223743117649, प्रारंभिक जानकारी में 20 से 25 राशन कार्ड में बंदरबाट किये जाने का मामला सामने आया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur03.jpg