आजादी के 75सालो बाद भी पिछडे क्षेत्रो के साथ भेदभाव का नतीजा है नजदीकी जिलो से जनता जुडना चाहती है स्वागत योग्य निर्णय है – नरेन्द्र नाग जिला अध्यक्ष

0
125

डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर

आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज आजादी के दशको बाद भी आदिवासियों का पिछड़ेपन का बहाना खत्म नही हुआ कांग्रेस सरकार व बीजेपी सरकारो ने केवल बहाने बनाकर पिछडे क्षेत्रो के साथ मजाक किया है विकास केवल कागजो मे हुआ है आज इसका नतीजा है कि कांकेर जिले के ग्रामवासी कांकेर जिले से अलग होकर नारायणपुर जिले से जुडने बेताब है कारण कांकेर जिले के बेरूखी व दूरस्थ अंचलो के साथ भेदभाव पूर्ण रवैये अपनाते रहे आज इस भेदभाव रवैये का पूरा पर्दाफाश हो गया है प्रभावित ग्रामीणो के दर्द को कभी कम करने की कोशिश ही नही की गई आजादी के ख्याब देखते देखते 75वर्ष हो गये पर क्षेत्रवासीयो को आजादी मेहशूस होने नही दिया गया अगर सरकारे चाहती तो क्या आज जो हंगामा हो रहा है वो नही होता जब जिला बनाया गया तब स्थानीय जनता की भलाई को ध्यान मे रख कर बनाया जाता तो ऐसी परिस्थिति निर्मित नही होती |

पूर्व जनप्रतिनिधियों की सोची समझी साजिश आज सामने आ रही है रावघाट प्रोजेक्ट को ध्यान मे रखकर इसे क्षेत्रवासीयो की भलाई समझते तो एक बार जिला बनाने से पहले जनता की हित मे सोचते अंतागढ व कोयलीबेडा क्षेत्र को नारायणपुर से अलग नही करते तो आज ये सभी क्षेत्रवासी सुखशांति के साथ जीवन यापन करते इतना खेल नही होता जनता समझ गई धैर्य रखने की झमता खत्म हो गई तब जाके एक राय लेकर नारायणपुर जिले मे शामिल होने आवेदन निवेदन किये आज जब इन क्षेत्रवासीयो का सपना पूरा हो रहा है तो कुछ लोग विरोध्द कर रहे है ये गलत है ये पिछडे क्षेत्रो के लोगो के साथ नही है इनका निजी स्वार्थ लग रहा है क्षेत्रवासीयो का निर्णय स्वागतयोग्य है हम नारायणपुर जिले मे सम्मलित होने वाले सभी गांवो का स्वागत करते है विकास के सपने देखना व साकार करना इनका भी अधिकार है