डौंडी :- ब्लाक के ग्राम कुसुमकसा में 26 अगस्त को एक बीएसएफ जवान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ गया था। जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। किंतु यहाँ के व्यवसायी जन कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद सतर्क है कुसुमकसा के व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद कुचेरिया ने बताया कि उक्त बीएसएफ जवान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने पश्चात सभी वर्ग के व्यापारियों ने 29 अगस्त से 1 सितंबर तक अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का स्वयं निर्णय लिया ताकि दुकानदारों और आम नागरिकों के मध्य कोरोना महामारी का चैन टूट सके। जिसके चलते ही चार दिनों तक दुकानें स्वस्फूर्त बंद रखी गई है। व्यापारियों की इस कदम का आसपास क्षेत्र के ग्रामीण जन काफी प्रशंसा कर रहे है। गौरतलब हो कि जिले में अब तक प्रशासन के आदेश पर ही दुकानें लाकडाउन में बंद रही अब कुसुमकसा ही संभवतः पहला ग्राम होगा जो एक कोरोना केस आने पर प्रशासन नही स्वयं के मर्जी से चार दिनों तक दुकानें बंद रखी।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार कुसुमकसा के व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण के चलते चार दिनों तक अपनी...