डौंडी- एसडीम डौंडी लोहारा -ऋषिकेष तिवारी तथा बालोद जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.ठाकुर के संयुक्त दिशानिर्देश पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी -सुरडोंगर के तत्वाधान में प्राचार्य बी.के.बहुरूपी एवं जिला रेडक्रॉस संयोजक चंद्रशेखर पवार के मार्गदर्शन में रेडक्रास कांऊसलर संजय बंजारे द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के उपाय के लिए “बचाव ही -है उपाय” थीम बनाकर तीन दिवसीय जागरूकता अभियान की योजनावार रुपरेखा तैयार कर अपनी रेडक्रॉस टीम ग्राम अंर्तगत गीतांजलि, फलेश्वरी, लीशा, मोनिका, कुंती-सुरडोंगर। खुमेश्वरी, दीपीका, दीपाली, हिमानी-लिमुउडीह। भूमिका, भानुदेवी ,न्युतेश,अनुराधा, डोमेश्वरी -कुर्सीटिकुर।तृप्ति, महेश्वरी,भूनेश्वरी मरकाटोला की ग्रामीण विद्यार्थियों के साथ
ग्रामीण क्षेत्रो सुरडोंगर,लिमुउडीह,मरकाटोला, उकारी ,कांड़े ,कुर्सीटिकुर एवं निकाय क्षेत्र दल्लीराजहरा और डौंडी के भीड़भाड़ वाली जगहों पर रेडक्रास की टीम द्वारा जनसमुदाय को
जागरूक करने बैनर,पोस्टर और पांपलेट के माध्यम से तेजी से पैर पसार रहें कोविड 19 महामारी के बारे में जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तमाम कोशिशों की बावजूद इस कोरोना महामारी के प्रकोप और इससे प्रतिदिन जाने वाली हजारों लोगों की जान के बारे मे अवगत कराकर व इससे सीख लेते हुए अपने व्यवहार को बदलकर एवं इस बीमारी को गंभीरता पूर्वक लेते हुए स्वयं जागरुक एवं दूसरों को जागरूक करने जागरूकता अभियान चलाने विभिन्न चौक चौराहो,शासकीय कार्यालयों, व्यापारीयों ,औषधालयों एवं बाजारों में जाकर इस बार बैनर पोस्टर लगाकर, एवं पांपलेट, बांटकर लोगो को इसके बचाव के संबंध में मुख्य रूप से बरती जाने वाली तेरह तरह के उपाय – बेवजह घर से बाहर न निंकले,सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करें,भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे,मास्क पहनना सुनिश्चित करे,किसी भी सतह को हाथ ना लगाएं ,बार बार साबुन से हाथ धोंयें ,हैण्ड सैनिटाइजर का प्रयोग करें, पौस्टिक आहार का सेवन करें, घर पर योगाभ्यास, व्यायाम व मेडिटेशन करें, अच्छी सेहत के लिए भरपूर नींद पूरी करें,डॉक्टर के सलाह के बिना दवाइयों का सेवन न करे ,काढ़ा ओर गर्म पानी पीए,आरोग्य सेतु एप का उपयोग करें, समय समय पर शासन द्वारा जारी निर्देशो का पालन करें रेडक्रास की टीम ने कहा कि इस तरह अपने व्यवहार को बदलकर एवं सकारात्मक सोच के साथ कोरोना से जंग लड़ कर इसे हरा सकते है और अपनी तथा औरों की रक्षा करके मानवता की रक्षा में अपना योगदान दे सकते हैं।