रोजगार की मांग को लेकर 13 अक्टूबर को होगा मुख्यमंत्री का घेराव

0
1367
This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

आम आदमी पार्टी जिला बालोद छत्तीसगढ़

रोजगार की मांग को लेकर 13 अक्टूबर को होगा मुख्यमंत्री का घेराव-दीपक आरदे कांकेर लोकसभा पूर्व सगठन मंत्री आम आदमी पार्टी बालोद छत्तीसगढ़

रोजगार आंदोलन समिति बालोद विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश बघेल व सचिव कुशल कलिहारी को नियुक्त किया गया और गुंडरदेही अध्यक्ष विनय गुप्ता व सचिव शंकर बंजारे साथ ही डोंडी लोहारा विधानसभा का अध्यक्ष बिशेसर सिंहा व सचिव चन्द्ररप्रकाश शर्मा – घनश्याम चन्द्राकर जिला सगठन मंत्री

आम आदमी पार्टी युवा रोजगार यात्रा व ऑक्सिमित्र बनाने की योजना के तहत आज जिला बालोद की बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व बस्तर जोन के प्रभारी कोमल हुपेंडी जी आंदोलन प्रभारी डोंडी लोहारा दीपक आरदे बालोद के प्रभारी सन्तोष देवांगन गुंडरदेही के हरेश चक्रधारी बालोद सगठन मंत्री घनश्याम चन्द्राकर जी उपस्थित हुए।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार कोरोना महामारी को रोकने में सक्षम नही है प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित लोग मिल रहे है जिसे भूपेश सरकार रोकथाम करने में पूरी तरह विफल है लेकिन वही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व की सरकार में कोरोना का ग्राफ लगातार कम हुआ हैं।
इस कोरोना कॉल में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अब देश भर में ऑक्सीजन जांच केंद्र खोलेगी व कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर लोगो की ऑक्सीजन लेवल की जांच की जाएगी जिसके लिए उन्होंने अपने जन्मदिन पर ऑक्सिमिटर को सभी राज्यो को भेजेंगे जिसमे छत्तीसगढ़ की टीम को 1000 ऑक्सिमिटर भेजे हैं।

बालोद जिला दीपक आरदे ने बताया कि पूरे बालोद जिला के लिये 150 ऑक्सी मीटर भेजे हैं जिसे आज कार्यकर्ताओं को वितरण किया गया जो गांव गांव में रोजगार आंदोलन हस्ताक्षर अभियान के साथ साथ ऑक्सी मीटर के माध्यम से ऑक्सीजन लेवल चेक किया जायेगा इसी ऑक्सी मीटर के माध्यम से हमारी पार्टी दिल्ली में कोरोना को कंट्रोल किया जा रहा इस मीटिंग में मुख्यरूप से बालक साहू गुमान साहू बिशेसर सिन्हा नारायण राव चन्द्रर प्रकाश शंकर बंजारे अमर नाथ रावटे कामता प्रसाद पुरषोत्तम निर्मलकर हीरा लाल चिन्ताराम देवेंद्र श्रीवास्तव उपसिह निषाद मूलचंद साहू श्रीराम निषाद कली राम गावड़े भीष्मपितामह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-17.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png