दल्ली राजहरा- रोजगार की तलाश में पिछले 7 महीनों से दल्ली राजहरा के वार्ड क्रमांक 17 में निवास कर रहे बालोद ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अमर विश्वकर्मा (51) और उनके छोटे बेटे संतोष विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष की मृत्यु दो दिन पहले ही मंगलवार को मलेरिया से हुई इस तरह लगातार हुए दो मौतों के बाद जागा प्रशासन इसके बाद वार्ड में घर-घर घूम कर मलेरिया की जांच की जा रही है | मृतकों को शहीद हॉस्पिटल दल्लीराजहरा में भर्ती कराया गया था। 11 अगस्त को संतोष और 13 अगस्त को अमर विश्वकर्मा की मौत हो गई। पिता व पुत्र मिस्त्री का कार्य करते थे रोजगार की तलाश में दल्ली राजहरा आए एवं वार्ड क्रमांक 17 में निवास कर रहे थे मौत के बाद परिवार व गांव में मातम का माहौल है।
सरपंच के बताये अनुसार मलेरिया से मौत के बाद संतोष का अंतिम संस्कार दल्लीराजहरा में हुआ था, क्योंकि तब उनके पिता की स्थिति खराब होने से अस्पताल में भर्ती था। अब पिता की भी मौत हो गई तो जगन्नाथपुर गांव में अंतिम संस्कार हुआ।
इस प्रकार मलेरिया से दो लोगों की मौत के बाद शहीद हॉस्पिटल के डॉक्टर से पता चला कि पिता व पुत्र को फेलसीफेरुम नामक मलेरिया था जो कि बहुत खतरनाक होता है | युवक को जब यहाँ लाया गया तब वह बेहोशी की हालत में था |
शासन द्वारा मलेरिया के रोकथाम के लिए अनेक योजनाये चला लाखों रुपए फूंक रही है पर यह योजनाएं सिर्फ यह कागजों तक ही सिमित है इस प्रकार प्रशासन की व्यवस्था एवं जागरूकता के अभाव में के कारण लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है |