एथलेटिस आर्चरी अकादमी एवं एक्सीलेंट सेंटर हेतु चयन 7 को

0
77
  • क्रीड़ा परिसर धरमपुरा में सुबह 8.30 बजे से होगा बस्तर जिले के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल

जगदलपुर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधीन गैर आवासीय, आवासीय अकादमी रायपुर एवं एक्सीलेंट सेंटर बिलासपुर में एथलेटिक एवं तीरंदाजी खेल के खिलाड़ियों को प्रवेश देने के लिए 7 जुलाई को प्रतः 8.30 बजे से क्रीड़ा परीसर धरमपुरा में टैलेंट सर्च प्रोग्राम के तहत बस्तर जिले के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित किया गया है। चयन हेतु प्रशिक्षक एवं अधिकारियों का दल रायपुर व बिलासपुर से जगदलपुर आएगा। 31 दिसंबर 2023 को जिन खिलाड़ियों की आयु एथलेटिक्स में 14 से 17 वर्ष एवं आरचरी में 12 से 16 वर्ष के मध्य हो चयन ट्रायल में भाग ले सकेंगें। खिलाड़ियों के चयन हेतु एथलेटिक्स में दोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त भारतीय टिम के पूर्व प्रशिक्षक जसविंदर सिंह भाटिया, हेड कोच बिलासपुर सेंटर पीजी जयकृष्णन एनआईएस कोच, सुदर्शन कुमार सिंह एनआईएस कोच, तीरंदाजी में निलेश गुप्ता एक्सीलेंस सेंटर बिलासपुर अनिल सिंह एसटीसी साई रायपुर एवं इतवारी राज तीरंदाजी प्रशिक्षक जगदलपुर उपस्थित रहेंगे। चयनित खिलाड़ियों बिलासपुर एक्सीलेंट सेंटर एवं रायपुर अकादमी में खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों को शासन की ओर से आवास, भोजन एवं पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।