- मोदी सरकार की नाकामियों को जन- जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : सुशील मौर्य
जगदलपुर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई।बस्तर जिला प्रभारी शकील रिजवी व चित्रकोट एवं जगदलपुर विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव समन्वयक रेखचंद की उपस्थिति और शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया।
बैठक में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंककर आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। मोदी सरकार की सारी नाकामियों को जनता के समक्ष रखें। आज केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश का बुरा हाल हो गया है, लोकतंत्र खत्म हो चुका है, महंगाई चरम पर है और जनता त्रस्त हो चुकी है। पूरी उम्मीद है कि, कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा, लगन के साथ इन तमाम मुद्दों को जनता के बीच रखेगा और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करेगा। सुशील मौर्य ने कहा कि आप सभी की मेहनत के दम पर हम लोकसभा चुनाव हम बस्तर सीट पर जीत जरूर हासिल करेंगे। जिला प्रभारी शकील रिजवी ने कहा कि जिस कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी मिलती है, उस जिम्मेदारी को जी जान से पूरा करना है। पार्टी की उम्मीदों पर हमें खरा उतरना है और इस लक्ष्य को लेकर लोकसभा चुनाव हमें जीतना है। सभी कार्यकर्ता दी गई जिम्मेदारी का अपने अपने स्तर पर मेहनत व लगन के साथ पूरा करेंगे।कांग्रेस पार्टी द्वारा जनहित में किए गए प्रत्येक कार्य को लेकर जनता के बीच पहुंचें व पार्टी की नीतियों से जनता को अवगत कराएं। पूर्व विधायक एवं चित्रकोट- जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक रेखचंद ने कहा कि चुनाव को लेकर भले ही अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस का हर कार्यकर्ता संगठन के प्रति समर्पित भाव के साथ पूरी तरह से चुनावी तैयारी में लग गया है। कांग्रेस संगठन में हर कार्यकर्ता केवल पार्टी के हित में काम करता है। उसके सामने कांग्रेस को जीत दिलाने के अलावा कोई और कोई लक्ष्य नहीं होता है। जैन ने कांग्रेस संगठन में आंतरिक मतभेद को सिरे से खारिज करते हुए कार्यकर्ताओं को पूरी तरह संगठित होने की बात कही। रेखचंद जैन ने कहा कि मोदी की गारंटी को आज पूरे देश की जनता ने जुमला साबित कर दिया है। जनता का बीजेपी पर से विश्वास उठ चुका है। विकास की बात करने वाली मोदी सरकार सिर्फ लोकतंत्र की हत्या कर रही है। इसलिए 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना कांग्रेस के लिए कोई मुश्किल काम नहीं है। यह चुनाव हम हमारे निष्ठावान कार्यकर्ताओं के दम पर जरूर हम जीतेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य, जिला प्रभारी शक़ील रिजवी, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, नगर निगम सभापति कविता साहू, प्रदेश महामंत्री यशवर्धन राव, वरिष्ठ कांग्रेसी हनुमान द्विवेदी, रामशंकर राव, मोइन खान, रोजविन दास, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान, सेमियाल नाथ, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, महामंत्री ज़ाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी, अभिषेक नायडू, असीम सुता, संदीप दास, शादाब अहमद, निकेत झा, पार्षदगण राजेश राय, विक्रम डांगी, कमलेश पाठक, कोमल सेना, लता निषाद, महिला कांग्रेस की अंजना नाग, पापिया गाईन, अपर्णा वाजपेयी, माही श्रीवास्तव, धनुर्जय दास, नीलम कश्यप, अंकित सिंह, योगेश पाणिग्रही, विक्रांत सिंह, सौरभ, ज्योति राव, ज्ञानेश्वरी जाधव, आदि मौजूद थे।