दल्ली राजहरा स्टेशन से इतिहास में पहली बार चली स्लीपर कोच आस्था ट्रेन से श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए रवाना

0
1053

दल्लीराजहरा दल्ली राजहरा से 23 श्रद्धालुओं का दल भगवान राम लला के दर्शन करने गए अयोध्याआज भानुप्रतापपुर से अयोध्या के लिए चलने वाले आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से तीन दिवसीय यात्रा में दल्ली राजहरा के 23 श्रद्धालुओं का दल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में नवनिर्मित ऐतिहासिक भगवान राम लला की मंदिर के दर्शन के लिए गए l इन श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देने भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री महेंद्र सिंह महामंत्री मदन मायती विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष शंकर साहू उपाध्यक्ष नितेश श्रीवास्तव जनार्दन सिंगरोला सुजीत झा, रमेश जैन , गोलू जायसवाल युवा मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति सदस्य भूपेंद्र श्रीवास हुकुम सिंह ठाकुर महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता मरकाम रानू ठाकुर नंदा पसीने उषा साहू सहित दल्ली राजहरा के बहुत से व्यक्ति पहुंचे थे l मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने सभी श्रद्धालु यात्रियों को हार पहना कर उनका स्वागत किया तथा सुखद यात्रा की कामना की l दल्ली राजहरा से अयोध्या राम लला दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों में से अंजू साहू ने कहा कि हमारा यह सुखद सौभाग्य है कि हम हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं l

महा मंत्री मदन मायती कहा की यह भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री मोदी जी की सफलता का फल है l कि आज हम रामलला के दर्शन कर पा रहे हैं l उन्होंने कहा था की 2024 तक भगवान राम लला की स्थापना होगी तथा लोग उनका दर्शन कर पाएंगे l उन्होंने अपना वादा जनता से पूरा कर दिखाया l और श्रद्धालुओं के लिए आस्था स्पेशल सर्व सुविधायुक्त एक्सप्रेस ट्रेन चलाकर जो सहयोग दिया जा रहा है वह तारीफ के काबिल है l दल्ली राजहरा के महिलाओं एवं पुरुष अयोध्या दर्शन के लिए गए

जिनका नाम इस प्रकार से है l

पार्वती , खिलावन दास , कांति देवी , जयप्रकाश ,भारती भास्कर , दिलीप कुमार शिरसागर , किरण सिन्हा ,धर्मेंद्र गुप्ता ,अंजू साहू , किशोर साहू , धीरेंद्र कुमार , मनजीत वाला , मधु मिश्रा , सुखनतिन ठाकुर , सोहद्रा बाई , सुरेंद्र कुमार , धनगुन , श्रीकृष्णा मस्की , राजेश मिश्रा, गिरधर सिन्हा,बालिदास वर्मा , साहिल पटनायक और मयंक पटनायक l