बकावंड बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक मुख्यालय में 09 अगस्त को अनुसूचित जनजाति परिवार द्वारा सर्व आदिवासी समुदाय के लोगों ने विश्व आदिवासी दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ धूम धाम से मनाया गया…इस अवसर पर आदिवासी समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर बड़ी संख्याओं में शामिल रहे। विशाल रैली निकाली गई,, जिसमें आदिवासी समाज के महिलाएं पुरुष अपनी पारंपरिक वेशभूषा के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों और डीजे के साथ नाचते गाते झूमते थिरकते प्रमुख मार्गों से निकली।
इस दौरान प्रमुख चौराहों पर सामाजिक संगठनों ने रैली का स्वागत फूलमाला और पुष्प वर्षा से किया इस दौरान आदिवासी समाज द्वारा अपनी एकता प्रदर्शित करते हुए..सरकार और जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक रहने आगाह और सचेत किया। वंही उपस्थित बस्तर सांसद महेश कश्यप को भी आदिवासी अनुसूचित जनजाति परिवार के प्रमुखों द्वारा पगड़ी बांधकर स्वागत किया..श्री कश्यप ने कहा आदिवासी समाज की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं होगी.. विश्व आदिवासी दिवस की शुरुआत 1982 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा आदिवासियों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए 9 अगस्त को आदिवासी दिवस घोषित किया था..आदिवासी समुदाय सदियों से सामाजिक आर्थिक और पर्यावरण चुनौतियों का सामना कर रहा है..आदिवासी समाज अपने मूल अधिकारों जल जंगल और जमीन के लिए आज भी संघर्षरत है। इस अवसर में उपस्थित समाज प्रमुख आयतुराम कश्यप, शम्भूनाथ कश्यप,परीस बेसरा,महेंद्र कश्यप,बंशीधर कश्यप,अंनत राम कश्यप,नरसिंह नाईक, गोपाल कश्यप,लीलाधर कश्यप,मधुकश्यप,दिवाकर कश्यप,डॉ. हरीश मरकाम,दुलभ सूर्यवंशी, सोनधर कश्यप,खगेश्वर कश्यप,ओंकार गागड़ा,महेश्वर कश्यप,कमल मौर्य,आदि बड़ी संख्याओं में अनुसूचित जनजाति परिवार मौजूद रहे।