पशु तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
496

पशु तस्करी के आरोपीगण को ‍गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
सिकोसा बस स्टैण्ड की घटना
पशु कृषक अधिनियम व पशु परिवहन अधिनियम के तहत् की गई कार्यवाही।
22 नग गाय ,14 नग बछडा को सुरक्षार्थ भेजा गया गौशाला।

पुलिस अधीक्षक महोदय सदानंद कुमार के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक महोदय डी0आर0 पोर्ते व उप पुलिस अधीक्षक प्रतीक चुर्तेवेदी के मागदर्शन में दिनांक 28.08.21 को रात्रि गस्त चेक पर टाउन सिकोसा रवाना हुआ था कि मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि ग्राम हल्दी् की ओर से ट्रक क्रमांक CG04NH2355 का चालक अपने ट्रक में बिना चारा भूसा पानी की व्यवस्था किये बिना अवैध रूप से क्रुरता पूर्वक मवेशी भरकर कत्ल खाना नागपुर की ओर जा रहा है इस सूचना पर हमराह पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर आने जाने वाले वाहनो को रोककर जांच कर रहा था कि उसी समय ग्राम हल्दी की ओर से आ रही ट्रक क्र. CG04NH2355 का चालक अपने वाहन को काफी तेज चलाकर ला रहा था जिसे रोका और ट्रक क्र. CG04NH2355 को चेक करने पर ट्रक के अंदर अवैध रूप से क्रुरता पूर्वक बिना चारा भूसा पानी के बिना व्यवस्था किये हुए 22 नग गाय ,14 नग बछडा जुमला 36 नग कीमती 1,22,000 रूपये को भरा था पूछने पर ट्रक चालक अपना नाम मेहबूब खान पिता अशीफ खान उम्र 34 वर्ष सा. पार्वती नगर तम्बा कू चाल अजनी जिला नागपुर MH बताया जो नगरी रोड धमतरी से भरकर कत्लब खाना नागपुर ले जाना बताया एवं ट्रक में बैठे मजदूर मोह0 शकीर खान, शेख फिरोज, मोह0 इरसाद से पूछने पर ट्रक में मवेशी भरना बताये है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4-1024x575.png

ट्रक चालक मेहबूब खान द्वारा मावेशी रखने या परिवहन करने के संबंध में काई दस्तानवेज नही होना बताने पर ट्रक क्र. CG04NH2355 , 22 नग गाय ,14 नग बछडा का मौका पंचनामा तैयार कर जुमला कीमती 6,22,000 को समक्ष गवाहान जप्तश कर कब्जाक पुलिस लिया गया जप्तचशुदा मवेशियो को पशु चिकित्साक अधिकारी से स्वास्य्वा परीक्षण कराकर मवेशियो को गौशाला कृष्णा गौशाला को सुरक्षार्थ भेजा गया है। आरोपीगण 1.मेहबूब खान पिता आशीफ खान उम्र 34 वर्ष पता पार्वती नगर तम्बा कू चाल अजनी नागपुर थाना अजनी महाराष्ट्र मजदूर 2. मोहम्मोद शकीर खान पिता ताज खान उम्र 22 वर्ष सा पीली नदी वार्ड संघर्ष नगर थाना यशोधरा जिला नागपुर महाराष्ट्र 3. शेख फिरोज पिता शेख मजहर उम्र 36 वर्ष सा0 आकोट फाईल वार्ड न. 04 थाना आकोट जिला अकोला महाराष्ट्र 4. मोह0 इरसाद पिता मोह0 असरफ उम्र 32 वर्ष सा0 मुर्तिजापुर वार्ड न0 11 खडकपुर थाना मुर्तिजापुर जिला अकोला MH द्वारा अपराध सिद्ध पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यू डिशियल रिमांड पर भेजा गया है। आरोपीगण को पडकने में ‍निरी0 भानुप्रताप साव, सउनि पी0आर0सा0, सउनि प्रदीप तिवारी, आर0 सुमित, आकाश सोनी, सुरेश चंद्राकर, वरूण कुर्रे का विशेष योगदान रहा।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

आरोपीगण-
1.मेहबूब खान पिता आशीफ खान उम्र 34 वर्ष पता पार्वती नगर तम्बा कू चाल अजनी नागपुर थाना अजनी महाराष्ट्र मजदूर

  1. मोहम्मदद शकीर खान पिता ताज खान उम्र 22 वर्ष सा पीली नदी वार्ड संघर्ष नगर थाना यशोधरा जिला नागपुर महाराष्ट्र
  2. शेख फिरोज पिता शेख मजहर उम्र 36 वर्ष सा0 आकोट फाईल वार्ड न. 04 थाना आकोट जिला अकोला महाराष्ट्र
  3. मोह0 इरसाद पिता मोह0 असरफ उम्र 32 वर्ष सा0 मुर्तिजापुर वार्ड न0 11 खडकपुर थाना मुर्तिजापुर जिला अकोला MH
This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg

जप्त संपत्ति – 22 नग गाय ,14 नग बछडा जुमला कीमती 6,22,000

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png