अवैध रूप से गांजा का विक्रय करने आ रहे युवक को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
135

जगदलपुर।बस्तर पुलिस ने गांजा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ लोगों के द्वारा  उड़ीसा की ओर से छत्तीसगढ़ में अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना  पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा, अतिपुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में , थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में  टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा  आडावाल, कुरन्दी रोड में  मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहन की पहचान कर संदिग्ध मोटरसाइकिलों को रोककर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम नंदाखोरा निवासी  व्यापारीगुड़ा जिला कोरापुट ओडिशा का होना बताया गया जो अपने द्वारा मोटर सांयकल ओडी 10 पी 0229 एवं ओडी 10 आर 6802 में कुल 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को विक्रय करने आ रहा था।आरोपी नंदा खोरा के कब्जे से 100 किग्रा अवैध गांजा ,  जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रूपये आंकी गई है। आरोपी के कब्जे से, 2 मोटरसाइकिल, मोबाईल.आदि सामान जप्त किया।मामले में आरोपी नंदा खोरा के विरूद्व धारा 20(ख) एनडीपीएस  एक्ट के तहत थाना बोधघाट में  अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर  न्यायालय प्रस्तुत किया गया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

उक्त आरोपी को निरीक्षक धनंजय सिन्हा, उप निरीक्षक टूमन डड़सेना, खोमराज ठाकुर, सउनि शैलेन्द्र रॉय, प्रआर लवन पाणिग्रही, आरक्षक चंदन गोयल, अशोक खाखा, पंकज देहारी, गायत्री ताराम, भैरव सिन्हा, मानकुराम कोर्राम गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg