जिले में चोरी के 08 केस 08 चोर पकड़ाए जिसमे दल्ली के भी 02 आरोपी शामिल

0
1509

अंर्तजिला चोर गिरोह व गौरिया गैंग पर बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

साईबर सेल एवं थाना की संयुक्त टीम के द्वारा की गई कार्यवाही।

सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हुई अज्ञात आरोपियो की शीनख्ती।

चोरी के 08 प्रकरण में कुल 08 आरोपियों को बालोद ,चरोटा, भिलाई दुर्ग,कांकेर और कवर्धा से किया गया गिरफ्तार।

आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात ,मोटर सायकल एवं 08 नग मोबाईल फोन बरामद।

आरोपी मुकेश सेन था पैरोल पर रिहा। मान.न्यायालय द्वारा जारी था गिरफ्तारी वांरट। आरोपी ने पुलिस अधिकारी बनकर दिया था चोरी की घटना को अंजाम। बालोद जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में हुए चोरी के मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के द्वारा आरोपियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर. पोर्ते के मार्गदर्शन , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी साईबर सेल बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम तैयार किया गया।

प्रकरण क्र.01-

दिनांक 28.07.2021 को प्रार्थी के सिकोसा स्थित दुकान बालाजी मोबाईल एण्ड सेल्स में अज्ञात चोर द्वारा प्रवेश कर उनके मोबाईल हैण्डसेट,नगदी रकम चोरी कर फरार हो गये थे। जिस पर थाना गुण्डरदेही में अपराध क्र 170/2021 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया। उक्त अपराध में अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतु विषेष टीम गठित कर भेजा गया था। टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों की मदद से प्रकरण के अज्ञात आरोपियो के संबध में जानकारी प्राप्त कर प्रकरण के आरोपी 01.मुकेष सेन पिता प्रेमलाल सेन उम्र 32 वर्ष पता-ग्राम लिमोरा थाना बालोद 02.योगेश कुमार ठाकुर पिता राधेलाल ठाकुर उम्र 22 वर्ष पता-ग्राम चरोटा थाना बालोद 3. अमित ठाकुर पिता स्व. रोहित ठाकुर पता- गंजपारा बालोद थाना बालोद जिला बालोद को चोरी के मोबाईल सहित गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण क्र.02-

थाना बालोद के अपराध क्र 233/2021 ,धारा 457,380 भादवि में दिनांक 28.07.2021 को प्रार्थी कुमार हिरवानी के ग्राम लाटाबोड़ स्थित किराना दुकान पर अज्ञात चोरों द्वारा शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे सामान व नगदी रकम चोरी कर फरार हो गये थे। जिस पर प्रकरण के 03 आरोपी 01.मुकेश सेन पिता प्रेमलाल सेन उम्र 32 वर्ष पता-ग्राम लिमोरा थाना बालोद 02.योगेश कुमार ठाकुर पिता राधेलाल ठाकुर उम्र 22 वर्ष पता-ग्राम चरोटा थाना बालोद 3. अमित ठाकुर पिता स्व. रोहित ठाकुर पता- गंजपारा बालोद थाना बालोद जिला बालोद को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4-1024x575.png

प्रकरण क्र.03-

थाना गुण्डरेदही के अपराध क्र 169/2021 धारा -170,379 भादवि में दिनांक 27.07.2021 को प्रार्थी रामनारायण साहू ग्राम सलौनी के मोटरसायकल मे लिफ्ट मांगकर पीछे बैठा और पुलिस अधिकारी बनकर अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के मोटरसायकल को चोरी कर ले गया था। जिस पर प्रकरण के आरोपी 01.मुकेष सेन पिता प्रेमलाल सेन उम्र 32 वर्ष पता-ग्राम लिमोरा थाना बालोद जला बालोद को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण क्र.04-

थाना डौण्डीलोहारा के अपराध क्र 18/2021 धारा -379 भादवि में दिनांक 18.01.2021 को प्रार्थी डोमन कुमार देश मुख निवासी रामनगर का मोबाईल हैण्डसेट डौण्डलोहारा के साप्ताहिक बाजार से किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया था। जिस पर विषेष टीम बालोद द्वारा गौरिया गैंग के सदस्य प्रकरण का आरोपी छोटू संवरा पिता दूसरी संवरा उम्र 19 वर्ष जाति गौरिया पता गौरिया मोहल्ला वार्ड न 17 थाना कवर्धा जिला कवर्धा को आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

प्रकरण क्र.05-

थाना डौण्डीलोहारा के अपराध क्र 60/2021 धारा -380 भादवि में दिनांक 26.02.2021 को प्रार्थी हरिष रावटे निवासी बड़गांव थाना डौण्डीलोहारा का मोबाईल हैण्डसेट घटना दिनांक को उसके घर से किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया था। जिस पर विषेष टीम बालोद द्वारा प्रकरण के आरोपी वीनू महेन्द्र बघेल उर्फ विनू पिता -धनेष राम बघेल उम्र 24 वर्ष पता बड़गांव थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद हाल शारदा पारा कैप 2 भिलाई जिला दुर्ग को दिनांक 28.08.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

प्रकरण क्र.06-

थाना गुरूर के अपराध क्र 15/2021 धारा -380 भादवि में दिनांक 12.01.2021 को प्रार्थी पुहुप लाल ठाकुर पता ग्राम चुल्हापथरा का सैमसंग मोबाईल सेट किसी अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के घर से चोरी कर ले गया जिस पर विषेष टीम को जिला कांकेर भेजा गया था । जिसमें प्रकरण के आरोपी 01. प्यारेलाल नागवंषी पिता स्व. हीरालाल नागवंषी उम्र 30 वर्ष साकिन नांहदा सोनईडोंगरी थाना गुरूर जिला बालोद 2. दुर्गेष नेताम पिता स्व हनुमान नेताम उम्र 22 वर्ष साकिन श्रृगांरभाट थाना कांकेर जिला कांकेर से चोरी का मोबाईल हैण्डसेट बरामद कर आज दिनांक 29.08.2021 को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg

प्रकरण क्र.07-

थाना राजहरा के अपराध क्र 245/2021 धारा -454,380 भादवि में दिनांक 18.04.2021 में प्रार्थिया भूमिका साहू पता दल्लीराजहरा को विवो मोबाईल सेट किसी अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थिया के घर से चोरी कर ले गया जिसपर प्रकरण के आरोपी देवबली पिता मंथिर देवार उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड क्र 22 राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद से चोरी का मोबाईल हैण्डसेट विवो वाई-20 बरामद कर आज दिनांक 29.08.2021 को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण क्र.08-

थाना राजहरा के अपराध क्र 246/2021 धारा -454,380 भादवि में दिनांक 02.08.2021 को प्रार्थिया गंगा बाई साहू पता वार्ड क्र 11 दल्लीराजहरा के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा उसके आलमारी से सोने का मंगल सूत्र, सोने का कान का टाप्स बाली ,फुली ,चांदी का पायल ,सैमसंग मोबाईल हैण्डसेट चोरी कर ले गया था। जिसपर प्रकरण के आरोपी विमल नेताम पिता स्व. दुर्गा नेताम उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्र 07 कॉलेज रोड दल्लीराजहरा को आज दिनांक 29.08.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने को मंगल सूत्र 01 नग ,गेहू दाना 04 नग,टाप्स 1 जोड़ी,02 नग बाली,नाक का फुल्ली 01 नग ,चांदी का पायल 2 जोड़ी, 01 नग सैमसंग मोबाईल जुमला किमती 95000 जप्त किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

उक्त चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपियों की गिरफ्तारी में प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक रोहित मालेकर , सउनि धरम भूआर्य ,सउनि नंदकिशोर सिन्हा, प्रधान आरक्षक हरिशकर ,प्रधान आरक्षक बम्हानंद कामडी, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक विवेक शाही ,आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाश दुबे, आरक्षक मुकेश देवांगन,, आरक्षक भोप सिंह साहू एवं सायबर सेल से प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक पूरन प्रसाद देवांगन ,आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक योगेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता-

  1. मुकेश सेन पिता प्रेमलाल सेन उम्र 32 वर्ष पता-ग्राम लिमोरा थाना बालोद (छ.ग.)
  2. योगेश कुमार ठाकुर पिता राधेलाल ठाकुर उम्र 22 वर्ष पता-ग्राम चरोटा थाना बालोद (छ.ग.)
  3. अमित ठाकुर पिता स्व. रोहित ठाकुर उम्र 22 साल पता- गंजपारा बालोद थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग.)
  4. वीनू महेन्द्र बघेल उर्फ विनू पिता -धनेश राम बघेल उम्र 24 वर्ष पता बड़गांव थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद हाल शारदा पारा कैप 2 भिलाई जिला दुर्ग(छ.ग.)
  5. प्यारेलाल नागवंषी पिता स्व. हीरालाल नागवंशी उम्र 30 वर्ष साकिन नांहदा सोनईडोंगरी थाना गुरूर जिला बालोद(छ.ग.)
  6. दुर्गेश नेताम पिता स्व हनुमान नेताम उम्र 22 वर्ष साकिन श्रृगांरभाट थाना कांकेर जिला कांकेर(छ.ग.)
  7. देववली देवार पिता मंथिर देवार उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड क्र 22 राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद(छ.ग.)
  8. विमल नेताम पिता स्व. दुर्गा नेताम उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्र 07 कॉलेज रोड दल्लीराजहरा जिला बालोद (छ.ग.)
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

जप्त –

  • 08 नग मोबाईल हैण्ड सेट, सोने का मंगल सूत्र 01 नग ,सोने का गेहू दाना 04 नग, सोने का टाप्स 1 जोड़ी , सोने की बाली 02 नग, सोने की नाक का फुल्ली 01 नग ,चांदी का पायल 2 जोड़ी, मोटरसायकल।