भारतीय मजदूर संघ का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन ओपन एयर थियेटर में रखा गया था

0
278

कल दिनांक 31-01-2021 को भारतीय मजदूर संघ का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन ओपन एयर थियेटर में रखा गया था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव कुमार कश्यप, मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्री राधेश्याम जायसवाल जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय इकाई के अध्यक्ष किशोर कुमार मायती, विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश असंगठित क्षेत्र के सहप्रभारी श्री योगेश दत्त मिश्रा जी, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गुलेन्द यादव जी उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों ने भारत मां, विश्वकर्मा जी,दंतोपंत ठेंगड़ी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर,दीप प्रज्जवलित कर किया गया , तत्पश्चात संगठन गीत स्थानीय शाखा के सचिव लखन लाल चौधरी ने लिया उसके बाद स्वागत भाषण खदान मजदूर संघ भिलाई के महामंत्री श्री एम पी सिंग ने दिया, उसके बाद क्रमशः सभी अतिथियों ने सभा को संबोधित किया सर्वप्रथम सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गुलेन्द यादव जी ने संबोधित किया और कहा कि प्रदेश नेतृत्व आपके श्रमिक हित में किए गए हर संघर्ष में आपके साथ है और प्रदेश का पुरा सहयोग आपको हमेशा मिलता रहेगा।

ईनके बाद सभा को प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के असंगठित क्षेत्र के सहप्रभारी श्री योगेश दत्त मिश्रा जी ने संबोधित किया और कहा कि राजहरा खदान की यह यूनियन लगातार सक्रियता से श्रमिक हित में कार्य कर रही है ईस यूनियन को उनके द्वारा खड़ा किया गया था और आज ईस तरह सफलतापूर्वक श्रमिकों के हितों के लिए संघर्ष करते देखना बहुत ही सुखद अनुभव देता है,अगली कड़ी में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव कुमार कश्यप जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके प्रथम राजहरा आगमन उन्हें बहुत प्रसन्नता हो रही है, और उन्होंने कहा कि राजहरा तो संघर्ष की नगरी है, और जिस तरह स्थानीय इकाई द्वारा जिला भारतीय मजदूर संघ के साथ मिलकर कर्मचारियों के लिए संघर्ष करती है वो प्रशंसनीय है। अंत में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्री राधेश्याम

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

जायसवाल जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ वेज रिवीजन के लिए प्रयासरत हैं और ईसी संबंध में 06 फरवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रखी गई है जिसमें उसकी रुपरेखा तैयार की जावेगी और फिर केन्द्रीय मंत्रिमंडल पर दबाव डाला जायेगा आगे महामंत्री जी ने कहा कि श्रमिकों की स्थिति में सुधार के लिए प्रस्तावित श्रम कानून में संशोधनों की विसंगतियों को दूर करने का प्रयास किया जावेगा एवं ओवर बर्डन रिमिवेल के कार्य में (सी, एल सी ए बी) एवं हाई पावर कमेटी के अनुशंसाओं का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा,और अंत में उन्होंने कहा कि दल्ली यांत्रिक‌त खदान में दुर्घटना में अपनी जान गवाने वाले ठेका श्रमिक स्वर्गीय अतिराम की मृत्यु के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो यह सुनिश्चित किया जावेगा।

उद्बोधन के पश्चात भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने राजहरा नगर के गोरव जिन्होंने ने खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर नगर का नाम रौशन किया और देश का नाम रौशन किया ऐसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री बालमुकुंद सिंह जी ,नेशनल एथेलेटिक्स कोच जिन्होंने बहुत सी राष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दिया श्री सुदर्शन सिंह जी और राष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी श्री कृष्णमुर्ति जी को शाल श्रीफल और स्मृती चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया,और राजहरा बैडमिंटन कोच अमित बादल तिवारी जी को भी शाल श्रीफल और स्मृती

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने शिक्षा के क्षेत्र में नगर का नाम रौशन करने वाले होनहार छात्रों का भी सम्मान किया जीन बच्चों ने नीट की परीक्षा पास कर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया है और नगर का नाम रौशन किया अपने स्कूल का अपने माता-पिता का नाम रौशन किया ऐसे बच्चे जिसमें सर्वप्रथम शिवांगी प्रिया, साक्षी कंवर,कुबेर पांडेय, लतिका सोनी, शैलेश जैन,प्रिती ठाकुर,चंचल माथवानी, प्रियंका नायक,आशी जैन, कंवलजीत सिंग,चित्रांश ध्रुव, वैशाली देवांगन, रितेश भुआर्य ईन सभी होनहार छात्रों का भारतीय मजदूर संघ ने स्मृति चिन्ह भेंट सम्मान किया और ईनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

ईस एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन और मिलन समारोह में मुख्य रूप से राजहरा खदान समूह के नियमित कर्मचारि और ठेका श्रमिक, महामाया माइंस के नियमित एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी स्वायत्तशासी संघ के सदस्य गण , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के सदस्य गण शामिल हुए।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने किया और आभार प्रदर्शन राजहरा शाखा के सचिव लखन लाल चौधरी ने किया।