गांव के विकास का संकल्प

0
12

बकावंड ग्राम पंचायत आमागुड़ा आश्रित ग्राम मगनपुर में आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सरपंच, पंचों सरपंच एवं ग्रामवासियों और कुछ भाजपा के जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, मंडल उपाध्यक्ष रघु सेठिया, सतीश वाजपेयी, लिंगेश्वर सेठिया, मोतीराम बघेल, अर्जुन सेठिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष जनपद सदस्य खेमेश्वरी नाग उपस्थित थे सरपंच अरावती नाग और पंचों ने गांव की विकास हेतु शपथ ली। सभी पंच एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। ग्रामवासियों की उपस्थिति में शपथ समारोह संपन्न हुआ और सारे पंच सरपंचों ने गांव के विकास गांव की उन्नति के लिए शपथ ली।