जगदलपुर। बस्तर जिला का फ्रेजरपुर थाना फिर एक बार विवादों में घिर गया है। दीपावली के पर्व पर जुआड़ियों को पकड़ने की जिन पुलिस अधिकारियों को दी गई थी यदि वह अपने कार्य में लापरवाह बनकर किसी जुआरी पर मेहरबानी कर मोटी रकम वसूली करें तो सीधे-सीधे एक तरह से बड़े अधिकारियों की नाफरमानी है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात फ्रेजरपुर थाना परपा से कुछ दूरी पर परपा गांव में जुआरियों की महफिल सजी थी और जुआ खेल रहे जुआड़ियों को पुलिस ने पकड़ा तथा इन पर कार्रवाई करने के बजाय परपा पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों ने 4 से 5हजार रुपए प्रति जुआड़ियों से लेकर उन्हें छोड़ दिया गया। अब यह बात गौर करने की है कि जब जुआ रोकने की जिम्मेदारी इन लोगों की है तो क्यों जुआड़ियों पर मेहरबानी की गई। पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई किंतु एक बड़े अधिकारी के कहने पर आरोपियों से वसूली भी की गई। कुल मिलाकर परपा पुलिसिया कार्रवाई कई संदेह को जन्म दे रही है।