आज दिनांक 11 जनवरी 2022 में सर्व आदिवासी समाज दल्ली राजहरा के तत्वावधान में गोंडवाना भवन में राधिका हिडको जी का स्वागत व सम्मान किया गया |
विशाखापत्तनम में आयोजित 5वी इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता में 9 देश के खेल में डोंडी ब्लॉक के ग्राम पुसावड की रहने वाली बालिका राधिका हिडको जिन्होंने भारत देश के लिए 2nd स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल दिलायी है इस कामयाबी पर देश व राज्य एवं आदिवासी समाज का उन पर गर्व है |
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
स्वागत समारोह में विशेष रूप से दिलीप सोरी जी तहसील अध्यक्ष गोंडवाना समाज, घना राम अरकारा उपाध्यक्ष, देवेंद्र उइके सांस्कृतिक प्रभारी , दिलीप ठाकुर, संतोष घराना अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तहसील इकाई दल्ली राजहरा, गीता मरकाम महिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, नीरज ठाकुर जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला-बालोद, विक्रम ध्रुव जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति भारतीय जनता पार्टी, रति राम कोसमा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, तिलक मानकर,इंद्रा कुमार करात, राधेश्याम करपाल जी, एस एस ठाकुर जी, सोनम भुआर्य, संगीता नेताम, अनुसूइया खरे, पुष्पा आलेंद्र, संदीप मंडावी, भूषण मंडावी, आरती सोरी, पूजा ठाकुर, मनीष धनेंद्र, हिमांशु करात एवं भूतपूर्व सैनिक संघ दल्ली राजहरा शामिल थे |